देहरादून:उत्तराखंड में साइबर ठगी के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. वहीं दून में लोगों के साथ साइबर ठगी के मामले बढ़ गए हैं. देहरादून के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में साइबर ठगों ने लोगों को अपना शिकार बनाया है. पीड़ितों द्वारा ठगी होने के बाद दो रायपुर और एक राजपुर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बिजली बिल जमा करने को लेकर ठगी:अमित सिंह नेगी निवासी बालावाला ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी की उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप पर मैसेज आया था कि आपका बिजली का बिल अपडेट ना होने के कारण आपका बिजली का कनेक्शन काटा जा रहा है. जिसके बाद ठगों द्वारा बिजली का बिल अपडेट करने के लिए एक नंबर दिया गया. पीड़ित ने जब दिए गए नंबर पर बात की तो फोन कर्ता ने खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताया और बिल अपडेट करने के लिए उसने गूगल प्ले स्टोर से क्विक सपोर्ट और इलेक्ट्रिसिटी बिल अपडेट नाम का एप डाउनलोड करने को कहा गया. ए डाउनलोड करने पर उसके द्वारा गूगल-पे से 10 रुपए प्रोसेसिंग फीस जमा करने को कहा था. इसके बाद बैंक खाते से दो बारी में कुल 48,500 रुपये कटने का मैसेज आया. पीड़ित शिकायत के आधार पर थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है.
इलाज के नाम पर ठगी:भरत सिंह रावत भूतपूर्व सैनिक निवासी शिवाजी एन्क्लेव वाणी विहार ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 6 दिसंबर 2023 को पीड़ित के पास व्हट्सप कॉल आई और फोन कर्ता ने खुद को विदेश से प्रकाश कटोच बताया और इस नम्बर पर व्हाट्सएप डीपी भी पीड़ित के पहचान के सैनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल प्रकाश कटोच की लगी थी. जो कि पहले से परिचित अधिकारी थे. काल करने वाले ने कहा कि वह प्रकाश कटोच बोल रहा है और आप से एक मदद की जरूरत है. फोन कर्ता ने कहा कि मेरी बहन का ऋषिकेश के पास एक्सीडेंट हो गया है और उनको तुरन्त मदद की आवश्यकता है.
बहन शायद आईसीयू में है, उनके साथ एक व्यक्ति है जो कि उनको देख रहा है. कहा कि जल्द पैसों की आवश्यकता है. अगर आप गूगल पे इस्तेमाल करते हो तो उसका नम्बर पर पे कर दो और आपको बाद में वापस कर दूंगा.उसके बाद जब पीड़ित ने घटनास्थल का डिटेल पूछी तो बताया गया कि देव सुमन अस्पताल आर्मी रोड नरेन्द्रनगर बताया. उसके बाद एक मैसेज में लिख कर एक नंबर भेजा. लेकिन कुछ ही देर में पीड़ित के पास प्रथमेश नाम के व्यक्ति का फोन आया और पीड़ित ने बहन के इलाज के लिए 50 हजार भेज दो.पीड़ित ने 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. उसके बाद पीड़ित ने जब हालचाल पूछने के लिए फोन किया तो फोन नंबर बंद ऐया.पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.