मेरठः मेरठ के नौचन्दी क्षेत्र के जय देवी नगर के एक मकान में सिलेंडर फटने से पुलिस कांस्टेबल श्रीपाल की मौत हो गई. श्रीपाल के परिवार के सभी लोग शादी में गए हुए हैं. सुबह 4 बजे सिलेंडर फटने से आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने सिपाही को अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मेरठ के जय देवी नगर निवासी 45 वर्षीय श्री पाल पुलिस कॉन्स्टेबल थे. वह मेरठ में ही तैनात थे. श्री पाल का पूरा परिवार एक शादी समारोह में गया हुआ था. श्री पाल देर रात अपने घर मे अकेले ही थे. वही आज सुबह लगभग 4 बजे श्री पाल के घर में एक बड़ा धमाका हुआ. धमाके इतना तेज था कि आस पास के लोगो को भी चोट आई. आसपास के लोगों की मानें तो घर मे रखा सिलेंडर फटा था जिसकी वजह से घर मे रखा सामान जल कर राख हो गया है. वहीं, श्री पाल की आग में झुलसने मौत हो गई. श्रीपाल के परिवार में दो बेटे और बेटियां हैं. उनकी मौत से परिवार से सदमे में है.
सिलेंडर फटने से आसपास के घरों मे दरारें आ गईं. कुछ लोग इस धमाके की वजह से घायल भी हुए है.लोगों के घरों में दरार आ गई है. आसपास के लोग का कहना है कि धमाका इतना तेज था कि मानों उनके घर मे ही कोई बम फटा हो. वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुची थाना नोचन्दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा है.