धनौल्टी:ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय हाईवे पर थाना छाम क्षेत्र अंतर्गत कंडीसौड़ के पास पन्याली में उत्तरकाशी से देहरादून जा रही कार और हरिद्वार से उत्तरकाशी जा रही बस की आमने-सामने से टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार 6 लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद हाईवे से गुजर रहे डोबन के प्रधान सुरेश नौटियाल ने सभी घायलों को अपने निजी वाहन से सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दे गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल तेज कर दी है.
कार और बस के हुई टक्कर:थाना छाम के पुलिस उपनिरीक्षक शांति प्रसाद डिमरी ने बताया कि बस हरिद्वार से उत्तरकाशी जा रही थी, तभी कार से बस की टक्कर हो गई. जिसके बाद कार पहाड़ी से टकरा गई और कार सवार 6 लोग घायल हो गए. घायलों में 5 लोग एक ही परिवार के हैं, जबकि एक रिश्तेदार शामिल है.
हादसे में 6 लोग घायल:बता दें कि कार में चालक संदीप भट्ट ( उम्र 39 साल), रश्मि (उम्र 29 साल), रियांश ( उम्र 7 साल), समृद्धि ( उम्र 5 साल), महेश्वरी ( उम्र 60 साल) और संदीप भट्ट के ससुर राजाराम नौटियाल ( उम्र 56 साल) सवार थे, सभी को चोटें आई हैं. जिसमें संदीप भट्ट को अधिक चोट आई है. घायल संदीप भट्ट प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं और NCC प्रशिक्षक भी हैं, जो ट्रेनिंग के लिए देहरादून जा रहे थे.
कांडीखाल के पास सड़क पर पलटा मैक्स वाहन:इसके अलावा ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 परकांडीखाल के बीच एक मैक्स वाहन पलटने का भी मामला सामने आया है. हादसे में करीब 11 लोग घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल चंबा में भर्ती किया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि सभी को हल्की चोटें आई थी. वहीं वाहन में करीब 14 लोग सवार बताए जा रहे हैं. स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में वाहन हादसे का शिकार हुआ.
ये भी पढ़ें-