उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में संदिग्ध अवस्था में बेहोश मिले दो बच्चे, मां अभी भी दो बच्चों के साथ फरार - Mother missing with children

Children found unconscious in ramnagar रामनगर अंतर्गत आने वाले डोनपरेवा गांव में 2 बच्चे बेहोशी की हालत में मिले हैं. ग्रामीण महिला ने बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है. वहीं, बच्चों की दादी ने अपनी बहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 16, 2024, 10:01 PM IST

Updated : Mar 16, 2024, 10:21 PM IST

रामनगर:नैनीताल जिले के रामनगर में एक गांव में दो बच्चे अपने घर के पीछे झाड़ियां में बेहोशी की हालत में मिले हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि बच्चों की मां अभी भी दो अन्य बच्चों के साथ फरार है.

बेहोशी की हालत में मिले बच्चे:बता दें कि गांव में दो बच्चे बेहोशी की हालत में मिले हैं. जिसके बाद दोनों मासूम बच्चों को 108 एंबुलेंस की मदद से रामनगर के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है, लेकिन बच्चों की हालत में अभी भी सुधार नहीं है. घटना का पता चलने के बाद बच्चों की दादी अस्पताल पहुंच गई है.

बोलने की स्थिति में नहीं थे बच्चे:पड़ोसीमहिला का कहना है कि जिस हालत में यह बच्चे पड़े हुए थे, उससे लग रहा था कि इन बच्चों के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कोई अप्रिय घटना करने के मकसद से इन्हें जहरीला पदार्थ खिलाया गया हो सकता है. क्योंकि बच्चे कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं थे और उनके मुंह से झाग निकल रहा था. उन्होंने कहा कि घर में जाकर देखा तो झोपड़ी में ताला लगा हुआ था.

कई दिनों से भूखे थे बच्चे:बच्चों की दादी ने बताया कि उनके बेटे की एक साल पहले मौत हो चुकी है. उसकी बहू पहले भी घर से कई बार भाग चुकी है. ऐसे में उन्होंने आरोप लगाया है कि अपनी बेटी और एक बेटे के साथ वह फिर लापता हो गई है. उन्होंने कहा कि उनके बेटे के चार बच्चे हैं, जिसमें एक बेटी है. बच्चे 4-5 दिन से भूखे हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 16, 2024, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details