रुड़की:हरिद्वार के रुड़की में गंगनहर से एक 4 माह के मासूम बच्चे का शव मिला है. जिसके बाद गंगनहर किनारे लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. आशंका जताई जा रही है कि शव पिरान कलियर की तरफ से बहता हुआ आया होगा. जिसके बाद मोनू जलवीर ने गंगनहर से शव को बाहर निकाला गया और पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव किसने नगर में फेंका उसकी जानकारी जुटाई जा रही है.
रुड़की गंगनहर में 4 माह के मासूम का मिला शव, पड़ताल में जुटी पुलिस - child body found
Roorkee Ganganahar रुड़की गंगनहर में चार माह के मासूम का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पड़ताल तेज कर दी है. घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Feb 12, 2024, 12:31 PM IST
|Updated : Feb 12, 2024, 1:19 PM IST
बता दें कि रुड़की की गंगनहर में करीब एक 4 माह के मासूम का शव बहता हुआ लोगों को दिखाई दिया. जिसके बाद किसी व्यक्ति ने इसकी जानकारी लोगों की जान बचाने वाले मोनू नामक जलवीर को दी. इसके बाद मोनू जलवीर ने रुड़की के नगर निगम पुल के पास पहुंचकर मासूम बच्चे का शव गंगनहर से बाहर निकाला, जिसके बाद मोनू ने सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पढ़ें-हाईवे के पास बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप, शरीर पर मिले चोट के निशान, हत्या की आशंका
मोनू जलवीर का कहना है कि उसे किसी व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई थी कि गंगनहर में एक बच्चे का शव बहता हुआ जा रहा है तो वह फौरन मौके पर पहुंचा और बहते हुए शव को बाहर निकाला. बाद में उसने पुलिस को सूचना दी, मोनू ने बताया कि शव पिरान कलियर की तरफ से बहता हुआ आया है और बच्चे की उम्र लगभग तीन से चार वर्ष की है. वहीं शव किसने गंगनहर में फेंका और कहां से आया यह अभी पता नहीं चल पाया है. उधर पुलिस जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि यह बच्चा किस का है और कहां से शव को फेंका गया है.