रुड़की: हरिद्वार के मंगलौर में एक कार अनियंत्रित होकर गंगनहर में गिर गई. घटना के वक्त कार में पति-पत्नी और उनका दो साल का बच्चा सवार था. बताया जा रहा है कि कार सवार दंपत्ति हरियाणा के सोनीपत से हरिद्वार जा रहे थे. तभी मंगलौर गंगनहर पुल पर पहुंचने पर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनकी कार गंगनहर में गिर गई. जिसके बाद राहगीरों ने कार सवार लोगों की जान बचाई. वहीं, सूचना मिलने के बाद जल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और गंगनहर से कार को निकालने का प्रयास करने लगे.
गंगनहर में गिरी कार:मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात हरियाणा के सोनीपत भट्ट गांव निवासी यशवीर उम्र 39 वर्ष अपनी पत्नी रोशनी और 2 वर्षीय बेटे के साथ कार से हरिद्वार की ओर जा रहे थे, जैसे ही उनकी कार मंगलौर में गंगनहर पुल पर पहुंची, तभी एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित होकर गंगनहर में जा गिरी. वहीं कार को गंगनहर में गिरता देख वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने गंगनहर में छलांग लगा दी.