दुकान से नशीली दवाएं बरामद की गईं. महराजगंज :जिले में भारत-नेपाल सीमा पर ठूठीबारी कस्बे में एक दुकान से प्रतिबंधित नशीली दवाओं का जखीरा बरामद किया गया. बुधवार को एसएसबी, पुलिस, आबकारी विभाग और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम की कार्रवाई में यह सफलता मिली. टीम ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
भारत-नेपाल बार्डर के ठूठीबारी कस्बे तहसीलदार निचलौल के नेतृत्व में बुधवार को ठूठीबारी में एसएसबी, पुलिस, आबकारी विभाग और ड्रग विभाग की टीम ने छापेमारी की. हार्डवेयर की दुकान में छिपाकर रखे प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा बरामद किया. मामले में एक महिला पैडलर समेत दो आरोपी गिरफ्तार किए गए गए. उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में ठूठीबारी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.
इसके पहले भी ठूठीबारी थाना क्षेत्र में ही बड़ी मात्रा में नशीली दवाए बरामद हुईं थीं. मामले में कई आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बावजूद नशे के सौदागर ड्रग विभाग की मिलीभगत से आए दिन नशीली दवाओ की तस्करी करते रहते हैं. वर्षों से जिले में जमे ड्रग इंस्पेक्टर की लापरवाही से ऐसा हो रहा है. सीओ अनुज सिंह ने बताया कि दुकान से अवैध नशीली दवाएं बरामद हुईं हैं. मामले में एक महिला और एक पुरुष को पकड़ा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें :किसान नेता नरेश टिकैत बोले- तानाशाही वाला रवैया छोड़े सरकार, केवल भारत रत्न देने से काम नहीं चलने वाला
हनीट्रैप में फंसकर भारतीय दूतावास के कर्मी ने ISI के लिए की थी जासूसी, यूपी एटीएस की जांच में चौंकाने वाला खुलासा