उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में मेहंदी की रस्म के बाद लापता हुई दुल्हन, आज आनी थी बारात, घरवाले परेशान - Bride missing in Pauri - BRIDE MISSING IN PAURI

Bride missing before marriage in Pauri पौड़ी गढ़वाल के एक गांव में अजीब-ओ-गरीब घटना हुई है. यहां एक युवती की बुधवार को शादी होनी थी. सोमवार रात मेहंदी की रस्म पूरी हुईं. शादी की खुशियों में डूबा परिवार मेहंदी की रस्म के बाद हंसते-बतियाते सो गया. सुबह जब घर के लोग उठे तो दुल्हन गायब थी. पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है. महिला दारोगा के नेतृत्व में दुल्हन के लिए खोजी दल तैनात कर दिया गया है.

Bride missing before marriage in Pauri
पौड़ी दुल्हन मिसिंग

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 24, 2024, 7:04 AM IST

Updated : Apr 24, 2024, 5:16 PM IST

श्रीनगर: कोतवाली पौड़ी क्षेत्र के एक गांव में बेटी के विदाई की खुशियां उस समय आश्चर्य मिश्रित दुख में बदल गईं, जब हाथों पर मेहंदी लगी दुल्हन अचानक घर से लापता हो गई. परिजनों ने उसे हर संभावित स्थल पर खोजा, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया. साथ ही मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है.

शादी से पहले दुल्हन गायब: कोतवाली पाैड़ी क्षेत्र के एक गांव में डोली उठने से पहले ही दुल्हन लापता हो गई है. शादी समारोह जीजा के गांव में हो रहा था, लेकिन मेहंदी होने के बाद दुल्हन मंगलवार तड़के घर से लापता हो गई. दुल्हन के जीजा ने पुलिस को तहरीर दी. पुलिस जीजा की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर दुल्हन की तलाश में जुट गई है.

मेहंदी की रस्म के बाद हुई लापता: कोतवाली पौड़ी पुलिस को एक ग्रामीण ने एक तहरीर दी है. तहरीर में ग्रामीण ने बताया कि उसकी साली का शादी समारोह उनके घर में आयोजित हो रहा था. बीते सोमवार रात साली की मेहंदी की रस्म संपन्न हुई थी. सभी परिजन गांव में पहुंच चुके थे. मंगलवार को सुबह जब परिवार के लोग उठे तो देखा कि दुल्हन अपने कमरे में नहीं है. आसपास खोजा तो वह कहीं नहीं मिली. फोन भी स्विच ऑफ आया. उन्होंने बताया कि मंगलवार को न्यूतेर के बाद बुधवार को बारात रुद्रप्रयाग से आनी थी.

दुल्हन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज: एसएसआई पौड़ी संतोष पैथवाल ने बताया कि दुल्हन के लापता होने पर जीजा की ओर से शिकायत मिलने पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश तेज कर ली गई है. उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस टीम गठित कर एसआई लक्ष्मी जोशी को जांच सौंप आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं. बताया कि दुल्हन का विवाह रुद्रप्रयाग जिले के युवा से तय हुई थी.

ये भी पढ़ें:शादी के लिए जमा किए रुपए लेकर फुर्र हुई युवती, जानिए क्या है पूरा माजरा

Last Updated : Apr 24, 2024, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details