हरिद्वार: नाबालिग लड़की को मौत की नींद सुलाने वाले आरोपी प्रेमी को रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपनी प्रेमिका से पीछा छुड़ाने लिए गला दबाकर उसकी हत्या की थी. घटना के बाद प्रेमिका के शव को कट्टे में डालकर गंगनहर में फेंक दिया था.
आसफ नगर झाल से शव हुआ था बरामद:एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि 31 जनवरी को एक व्यक्ति ने 15 वर्ष की बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस द्वारा जांच की गई, तो आसफ नगर झाल से नाबालिग लड़की का शव बरामद किया गया. पुलिस ने मोबाइल नंबर की डिटेल निकालने के साथ-साथ अन्य पहलुओं पर जांच शुरू की, तभी पता चला कि नाबालिग लड़की अजीम नाम के व्यक्ति से मोबाइल पर बात करती थी.