उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रेमिका को मौत के घाट उतारने वाला प्रेमी गिरफ्तार, निकाह के डर से की थी हत्या - हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Haridwar murder case रानीपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की की हत्या मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी नाबालिग लड़की का प्रेमी है और प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या की थी.

A
प्रेमिका को मौत के घाट उतारने वाला प्रेमी गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 15, 2024, 9:45 PM IST

हरिद्वार: नाबालिग लड़की को मौत की नींद सुलाने वाले आरोपी प्रेमी को रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपनी प्रेमिका से पीछा छुड़ाने लिए गला दबाकर उसकी हत्या की थी. घटना के बाद प्रेमिका के शव को कट्टे में डालकर गंगनहर में फेंक दिया था.

आसफ नगर झाल से शव हुआ था बरामद:एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि 31 जनवरी को एक व्यक्ति ने 15 वर्ष की बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस द्वारा जांच की गई, तो आसफ नगर झाल से नाबालिग लड़की का शव बरामद किया गया. पुलिस ने मोबाइल नंबर की डिटेल निकालने के साथ-साथ अन्य पहलुओं पर जांच शुरू की, तभी पता चला कि नाबालिग लड़की अजीम नाम के व्यक्ति से मोबाइल पर बात करती थी.

प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट:धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया. इस रिश्ते को एक वाजिब नाम देने के लिए नाबालिग लड़की द्वारा प्रेमी पर निकाह का लगातार दबाव बनाया जा रहा था. जिससे प्रेमी अजीम ने नाबालिग लड़की को घर से कहीं दूर चलने के लिए बुलाया और मौका देखकर उसकी हत्या कर दी.

मामले की आगामी कार्रवाई जारी:एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि आरोपी अजीम को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही उसकी निशानदेही पर नाबालिग लड़की का फोन समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details