उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में कैंटर वाहन के केबिन में शव मिलने से हड़कंप, मौत-हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - Ramnagar crime news - RAMNAGAR CRIME NEWS

Dead body found in a canter vehicle in Ramnagar कुमाऊं के प्रवेश द्वार रामनगर में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक कैंटर वाहन के केबिन में एक शख्स का शव मिला. शव मिलने की खबर लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस ने शव की शिनाख्त रामनगर के भवानीगंज निवासी बलविंदर के रूप में हुई है. पुलिस हत्या, मौत या आत्महत्या के एंगल से जांच कर रही है.

RAMNAGAR CRIME NEWS
रामनगर अपराध समाचार (Photo- Ramnagar Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 26, 2024, 2:31 PM IST

रामनगर:शहर में सोमवार सुबह कैंटर वाहन में मिला शव मिलने से हड़कंप मच गया. लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. साथ ही पुलिस टीम इस मामले की जांच तत्परता से जांच कर रही है.

कैंटर वाहन के केबिन में मिला शव:आपको बता दें कि सोमवार की सुबह रामनगर भवानीगंज के पास स्थित कुष्ठ आश्रम के समीप स्थित वन निगम के खाली पड़े प्रांगण में खड़े एक कैंटर वाहन के केबिन में एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव स्थानीय लोगों द्वारा देखा गया. शव की सूचना मिलने पर मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.

शव की हुई शिनाख्त:शव पड़े होने की सूचना मौके पर मौजूद कुछ लोगों द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर कोतवाल अरुण कुमार सैनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने उक्त वाहन के केबिन में पड़े शव को बाहर निकाल कर उसकी शिनाख्त कराई. मृतक की शिनाख्त बलविंदर सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी रामनगर के भवानीगंज के रूप में हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद बलविंदर के परिजन भी मौके पर पहुंचे. बलविंदर के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: देहरादून: खड़ी कार में मिला महिला और पुरुष का शव, पड़ताल में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details