उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खानपुर में रिश्वतखोर खंड शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार, शिक्षक से मांगी थी 10 हजार रुपए की घूस - KHANPUR BEO ARREST - KHANPUR BEO ARREST

Khanpur BEO Ayazuddin Arrest, Khanpur Bribe खानपुर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी अयाजुद्दीन को 10 हजार रुपए की घूस लेते हुए विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी शिक्षक से क्लिन चिट देने की एवज में रिश्वत मांग रहा था.

Deputy Education Officer Office Khanpur
उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय खानपुर (फोटो सोर्स- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 12, 2024, 8:47 PM IST

लक्सर:उत्तराखंड में लगातार रिश्वतखोर रंगे हाथ पकड़े जा रहे हैं. ताजा मामला हरिद्वार के खानपुर का है. जहां 10 हजार रुपए की घूस लेते खंड शिक्षा अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है, जो शिक्षक से जांच में क्लीन चिट देने की एवज में रिश्वत मांग रहा था. जबकि, खंड शिक्षा अधिकारी पर ही जांच की जिम्मेदारी थी, लेकिन अब घूस के चक्कर में नप गए हैं.

विजिलेंस एसपी रेणु लोहानी ने बताया कि आरोपी अधिकारी अयाजुद्दीन हरिद्वार जिले के खानपुर में खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनात है. मामले के तहत खानपुर विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चंद्रपुरी गांव में तैनात शिक्षक निर्दोष कुमार के खिलाफ किसी ग्रामीण ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी. शिकायत की जांच खानपुर खंड शिक्षाधिकारी अयाजुद्दीन (बीईओ) को सौंपी गई थी.

पीड़ित शिक्षक निर्दोष कुमार ने आरोप लगाया था कि बीईओ अयाजुद्दीन क्लीन चिट दिए जाने की बात कहकर बार-बार उनसे पैसे की मांग कर रहे हैं. जिससे परेशान होकर उन्होंने इसकी शिकायत देहरादून विजिलेंस में की. शुरुआती जांच में रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई. जिसके बाद निरीक्षक पंकज पोखरियाल के नेतृत्व में विजिलेंस की टीम ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने की योजना तैयार की.

इसी कड़ी में विजिलेंस की टीम शुक्रवार को खानपुर कस्बे में पहुंची. उन्होंने शिक्षक को केमिकल लगे नोट दिए. इसके बाद शिक्षक निर्दोष कुमार खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय गए. आरोप है कि खंड शिक्षाधिकारी ने उनसे 10 हजार रुपए देने की मांग की. जैसे ही शिक्षक ने उन्हें पैसे दिए, वैसे ही विजिलेंस की टीम ने उन्हें रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया.

इसके बाद विजिलेंस की टीम ने उनके हाथ धुलवाए तो वो रंगीन हो गए. विजिलेंस के एक अधिकारी ने बताया कि खंड शिक्षाधिकारी को दस हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई. आरोपी बीईओ के खिलाफ मामला दर्ज कराया जा रहा है. साथ ही उसकी संपत्ति की जांच की तैयारी चल रही है. वहीं, विजिलेंस की टीम आरोपी बीईओ अयाजुद्दीन को अपने साथ देहरादून लेकर चली गई.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details