उचक्के ने बस से चुराया बैग (Video- CCTV) रामनगर: अल्मोड़ा जिले के सल्ट अपने घर जा रही एक युवती का बैग बाइक सवार ने चुरा लिया. युवती ने अपना सामान बस में रखा था. घर के लिए कुछ जरूरी समान लेने के लिए वो जैसे ही बस से उतरी, इतने में एक बाइक सवार ने बस में चढ़कर बालिका का बैग उड़ा लिया. हालांकि उसकी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई.
उचक्के ने बस से उड़ाया युवती का बैग: रामनगर में अब चोरों के हौसले भी बुलंद दिखाई दे रहे हैं. ताजा मामला रामनगर की आदर्श बस सेवा का है. यहां एक 19 वर्षीय युवती अनीता जैतवाल हल्द्वानी से रामनगर पहुंची थी. उसने अपने घर अल्मोड़ा जिले के सल्ट के जांख जाने के लिए दोपहर 2 बजे अपना बैग सल्ट जा रही एक बस में रखा. इसी बीच वह अन्य सामान लेने के लिए बस की सीट में बैग रखकर बस से नीचे उतर गई. युवती पास की दुकानों से अन्य खरीदारी करने लगी.
बाइक से फरार हुआ बैग चोर: इसी बीच एक बाइक सवार युवक जिसकी बाइक संख्या UK12 02674 था ने युवती का बैग उठाया और चलता बना. ये दुस्साहसी चोर बेखौफ होकर बस के अंदर घुसा. इसके बाद वो युवती का बैग कंधे पर टांगकर बस से नीचे उतरा और बाइक में बैठकर फरार हो गया. हालांकि उसकी ये करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित युवती अनीता ने बताया कि जब वह वापस आई, तो उसने देखा कि उसका बैग सीट पर नहीं है. उसने इसकी शिकायत रामनगर कोतवाली पुलिस से की.
पुलिस ने शुरू की जांच: अनीता जैतवाल ने बताया कि वह अपने घर अल्मोड़ा जिले के सल्ट जा रही थी. बस 2:00 बजे रामनगर से रवाना होनी थी. उसने कहा कि वह अपने घर के लिए कुछ फल खरीदने के लिए नीचे उतरी थी. इसी बीच उसका बैग गायब हो गया. उसने कहा उसके उसमें विद्यालय के दस्तावेज उसके प्रमाण पत्र के साथ अन्य महत्वपूर्ण सामान था. उसने कहा कि उसने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी है. वहीं मामले में कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: रामनगर में चोरों की पुलिस को खुली चुनौती, एक ही रात में 3 दुकानों के तोड़े ताले