उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चाकू से गोदकर बीए के छात्र की हत्या, कोचिंग सेंटर के पंफलेट चस्पा करने को लेकर विवाद - Sambhal murder - SAMBHAL MURDER

संभल में दो भाइयों ने चाकू से गोदकर एक छात्र की हत्या कर दी. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

SAMBHAL MURDER
SAMBHAL MURDER

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 28, 2024, 8:14 AM IST

SAMBHAL MURDER

संभल :हयात नगर थाना इलाके के एक गांव में बीए के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. कोचिंग सेंटर का पंफलेट लगाने को लेकर हुए विवाद में दो सगे भाइयों ने वारदात को अंजाम दिया. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस घटना की जांच कर रही है. वहीं छात्र के परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पूरा मामला हयात नगर थाना इलाके के गांव महोरा लखुपुरा का है. बुधवार की रात्रि गांव के ही बिरलेश और उसका भाई विकेश घरों की दीवारों पर कोचिंग सेंटर का पंफलेट चस्पा कर रहे थे. इसी बीच गांव के ही रंगरेज के बीए प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले 19 वर्षीय बेटे राहुल यादव का दोनों से विवाद हो गया.

दोनों भाइयों ने राहुल यादव के घर की दीवार पर भी पंफलेट चस्पा कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया. गाली गलौज शुरू हो गया. मामला बढ़ा तो आरोपी भाइयों के पिता तेजपाल भी वहां पहुंच गए. आरोप है कि इसी दौरान तीनों ने मिलकर राहुल को पकड़ लिया. उसके बाद पेट में ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया.

घटना में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया. कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. राहुल के परिजन कररू और रविंद्र पर भी आरोपियों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

एसपी कुलदीप सिंह गुनावत और एएसपी श्रीश चंद्र भी घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली. एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि तेजपाल पक्ष और राहुल यादव पक्ष के बीच पंफलेट चस्पा करने को लेकर विवाद हुआ था. राहुल यादव ,कररू और रविंद्र को चाकू लगा है. परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें :मौत के कुएं में स्टंट के दौरान बिगड़ा संतुलन, बाइक समेत नीचे गिरकर युवक कीमौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details