संभल :हयात नगर थाना इलाके के एक गांव में बीए के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. कोचिंग सेंटर का पंफलेट लगाने को लेकर हुए विवाद में दो सगे भाइयों ने वारदात को अंजाम दिया. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस घटना की जांच कर रही है. वहीं छात्र के परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पूरा मामला हयात नगर थाना इलाके के गांव महोरा लखुपुरा का है. बुधवार की रात्रि गांव के ही बिरलेश और उसका भाई विकेश घरों की दीवारों पर कोचिंग सेंटर का पंफलेट चस्पा कर रहे थे. इसी बीच गांव के ही रंगरेज के बीए प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले 19 वर्षीय बेटे राहुल यादव का दोनों से विवाद हो गया.
दोनों भाइयों ने राहुल यादव के घर की दीवार पर भी पंफलेट चस्पा कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया. गाली गलौज शुरू हो गया. मामला बढ़ा तो आरोपी भाइयों के पिता तेजपाल भी वहां पहुंच गए. आरोप है कि इसी दौरान तीनों ने मिलकर राहुल को पकड़ लिया. उसके बाद पेट में ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया.