उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर कार हादसे में एक और व्यक्ति ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, परिवार में छाया मातम - Srinagar car accident - SRINAGAR CAR ACCIDENT

Srinagar car accident श्रीनगर में स्वीत बेंड के समीप हुए कार हादसे में एक और कार सवार व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मृतक तौफीक अहमद कर्णप्रयाग डिग्री कॉलेज में भूगोल के प्रवक्ता थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 24, 2024, 9:00 PM IST

श्रीनगर: ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीते मंगलवार को हुई कार दुर्घटना में एक और व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान तौफीक अहमद उम्र 52 साल निवासी अलकनंदा विहार श्रीनगर के रूप में हुई है. वहीं, घटना का पता चलने के बाद परिजनों में शोक की लहर है.

कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत:बता दें कि बीते मंगलवार को स्वीत बेंड के समीप रुद्रप्रयाग से श्रीनगर आ रही एक कार साइन बोर्ड से टकरा गई थी. जिससे कार सवार चार लोगों में से एक की पहले ही मौत गई थी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज श्रीकोट ले जाया गया था, जहां गंभीर रूप से घायल तौफीक अहमद को प्राथमिक उपचार के बाद हायर रेफर सेंटर एम्स ऋषिकेश भेजा गया था.

रुद्रप्रयाग से श्रीनगर जा रही थी कार:आज सुबह तौफीक अहमद का इलाज के दौरान निधन हो गया. चारों कार सवार लोग रुद्रप्रयाग से श्रीनगर आ रहे थे. सभी लोग स्थानीय निवासी हैं. डॉ. तौफीक अहमद कर्णप्रयाग डिग्री कॉलेज में भूगोल के प्रवक्ता पद पर कार्यरत थे. वो अपने पीछे पत्नी नगमा तौफीक (भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की जिलाध्यक्ष), बेटी डॉ. रिदा तौफीक और दो बेटों को छोड़ गए हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details