फिरोजाबादः उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में पुलिस पर हुए हमले के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.साल 2010 में इस अभियुक्त ने पुलिस पर हमला कर दरोगा को घायल कर दिया था उसके बाद यह बदमाश आंध्र प्रदेश में भाग गया था. वह चूड़ी का कारोबार करने लगा था तभी से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था. शुक्रवार की रात यह बदमाश फिरोजाबाद आया था तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया.
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा के मुताबिक साल 2010 में थाना दक्षिण क्षेत्र के मोहल्ला मालवीय नगर निवासी विजय सिंह पुत्र स्वर्गीय रामस्वरूप के खिलाफ कोतवाली दक्षिण में पुलिस टीम के साथ मारपीट करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस की गाड़ी को तोड़ने और एक दरोगा को गंभीर रूप से घायल कर देने का मुकदमा दर्ज हुआ था. तभी से पुलिस इस अभियुक्त की तलाश कर रही थी लेकिन यह साल 2010 से ही पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. इस मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से इस अभियुक्त पर इनाम घोषित किया गया जिसे बढ़ाकर 25 हजार कर दिया गया था.
उन्होंने बताया कि यह अभियुक्त जिले को छोड़कर आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में किराए पर रहने लगा था और वहीं पर चूड़ी का कारोबार करने लगा था. विजय सिंह अपने व्यापारिक कार्य के सिलसिले में शुक्रवार को फिरोजाबाद आया हुआ था तभी मुखबिर ने पुलिस को सूचित कर दिया. पुलिस ने अभियुक्त को रेलवे स्टेशन के समीप माल गोदाम के पास से गिरफ्तार कर लिया है. एसपी सिटी ने बताया कि अभियुक्त विजय सिंह को सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
13 साल पहले दारोगा को घायल कर भागा आंध्र प्रदेश, चूड़ियों का बना कारोबारी, घरवालों से मिलने आना पड़ा भारी - आगरा ताजी न्यूज
13 साल पहले दारोगा पर हमला कर आंध्र प्रदेश भागे चूड़ी के कारोबारी को पुलिस ने दबोच लिया. चलिए जानते हैं पूरा मामला.
etv bharat
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 3, 2024, 10:36 AM IST