रुड़की: हरिद्वार के पिरान कलियर पुलिस ने ढाबे की आड़ में नशे का सामान बेचने वाले माफियों के खिलाफ कारवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 35 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया गया है.
5 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त बरामद:हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल द्वारा नशा मुक्त देवभूमि अभियान को सार्थक बनाने लिए जिले की सभी थाना पुलिस को कड़े निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत पिरान कलियर थाना पुलिस ने चेकिंग और गश्त करने की कार्रवाई शुरू की है. इसी क्रम में गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि इमली खेड़ा-भगवानपुर रोड पर एक कार से डोडा पोस्त की सप्लाई की जा रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस इमली खेड़ा-भगवानपुर रोड हकीमपुर तुर्रा गांव सैनी ढाबा के पास पहुंची और तीन आरोपियों को कार के साथ गिरफ्तार किया. तलाशी लेने पर कार से 35 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त पाउडर बरामद हुआ.