उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिरान कलियर पुलिस ने डोडा पोस्त के साथ 3 आरोपियों को धरा, ढाबे की आड़ में चला रहे थे नशे का कारोबार - Poppy husk recovered - POPPY HUSK RECOVERED

Poppy husk recovered in Roorkee पिरान कलियर थाना पुलिस ने 3 आरोपियों को 35 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी लोगों को महंगे दामों में डोडा पोस्त बेचते थे. बहरहाल आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Poppy husk recovered  in Roorkee
पुलिस की गिरफ्त में नशा तस्कर (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 29, 2024, 4:37 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के पिरान कलियर पुलिस ने ढाबे की आड़ में नशे का सामान बेचने वाले माफियों के खिलाफ कारवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 35 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया गया है.

5 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त बरामद:हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल द्वारा नशा मुक्त देवभूमि अभियान को सार्थक बनाने लिए जिले की सभी थाना पुलिस को कड़े निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत पिरान कलियर थाना पुलिस ने चेकिंग और गश्त करने की कार्रवाई शुरू की है. इसी क्रम में गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि इमली खेड़ा-भगवानपुर रोड पर एक कार से डोडा पोस्त की सप्लाई की जा रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस इमली खेड़ा-भगवानपुर रोड हकीमपुर तुर्रा गांव सैनी ढाबा के पास पहुंची और तीन आरोपियों को कार के साथ गिरफ्तार किया. तलाशी लेने पर कार से 35 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त पाउडर बरामद हुआ.

आरोपी महंगे दामों में बेचते थे डोडा पोस्त:पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अनिल कुमार उत्तराकाशी क्षेत्र से डोडा पोस्त खरीद कर यहां पर शिवकुमार और मेनपाल को बेचता था. शिवकुमार और मेनपाल ढाबे की आड़ में आसपास के लोगों को डोडा पोस्त मंहगे दामों में बेचकर ज्यादा लाभ कमाते थे. आरोपियों ने अपना नाम अनिल कुमार, शिवकुमार, मेंनपाल उर्फ मोनू बताया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details