देहरादूनः उत्तराखंड भाजपा ने निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें बचे हुए नगर पालिका और नगर पंचायत के प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. इसमें तीन नगर पालिका प्रत्याशी और दो नगर पंचायत प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है.
भाजपा ने नगर पालिका और नगर पंचायत प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इसमें चमोली जिले की जोशीमठ नगर पालिका सीट पर अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी के तहत सुषमा डिमरी (आरक्षण के तहत ओबीसी महिला सीट), देहरादून जिले की विकासनगर नगर पालिका सीट पर अध्यक्ष पद हेतु पूजा चौहान गर्ग (आरक्षण के तहत अनुसूचित जनजाति सीट) और पिथौरागढ़ जिले की डीडीहाट नगर पालिका सीट पर अध्यक्ष पद हेतु लोकेश सिंह भड़ ( आरक्षण के तहत अनारक्षित सीट) को प्रत्याशी घोषित किया है.
भारतीय जनता पार्टी, उत्तराखण्ड की प्रदेश चुनाव समिति ने आगामी निकाय चुनाव के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) December 28, 2024
सभी घोषित प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/jVNDhcns6n
वहीं हरिद्वार जिले की पाडली गुर्जर नगर पंचायत सीट पर चांदनी (आरक्षण के तहत ओबीसी महिला) और रामपुर नगर पंचायत सीट अध्यक्ष पद पर परवेज आलम (आरक्षण के तहत ओबीसी) को प्रत्याशी घोषित किया है.
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि हरिद्वार जिले की नगर पालिका मंगलौर, उधम सिंह नगर जिले की महुवा खेड़ागंज और हरिद्वार जिले की नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर, लंढौरा, पीरान कलियर, उधम सिंह नगर की केला खेड़ा व महुवा डाबरा आदि सीटों पर सहयोगी दलों या ऐसे उम्मीदवार जो कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों को मात दे सके, उनका समर्थन किया जाएगा. इसके अलावा नरेंद्र नगर में परसीमन पूरा ना होने के कारण चुनाव नहीं हो रहे हैं. किच्छा नगर पालिका में अंतिम आरक्षण जारी होने के बाद प्रत्याशी घोषित किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड निकाय चुनाव: बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, दूसरी के आज आने की उम्मीद
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड निकाय चुनाव: कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, निष्ठावान कार्यकर्ताओं को दी तरजीह