उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में प्रतिबं​धित काजल लकड़ी के 246 नग बरामद, दो आरोपी भी चढ़े पुलिस के हत्थे - उत्तरकाशी क्राइम

Banned Kajal Kath wood recovered in Uttarkashi उत्तरकाशी अंतर्गत आने वाली धरासू थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से प्रतिबं​धित काजल काठ (लकड़ी) के 246 नग बरामद किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 1, 2024, 5:22 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 6:12 PM IST

उत्तरकाशी: धरासू थाना पुलिस ने नगुण बैरियर पर चेकिंग के दौरान 2 युवकों को प्रतिबं​धित काजल काठ (लकड़ी) के 246 नग के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी इनोवा कार में गुटकों के रूप में काटी गई लकड़ी को लेकर जा रहे थे. पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि वह ये लकड़ी के गुटके राड़ी टॉप के जंगलों से काटकर लाए थे, जिसे वह सहारनपुर उत्तर प्रदेश में बेचने की फिराक में थे. पुलिस ने लकड़ी और दोनों युवकों को अ​ग्रिम कार्रवाई के लिए वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है.

246 गुटके लकड़ी के साथ दो आरोपी गिरफ्तार:एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि धरासू पुलिस ने आज सुबह नगुण बैरियर पर काजल लकड़ी के 246 नग के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी राड़ी टॉप के जंगलों से लकड़ी काटकर सहारनपुर में बेचने की फिराक में थे. बाकायदा इनोवा कार से लकड़ी सप्लाई की जा रही थी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान नौशाद उम्र 42 वर्ष निवासी कैलाश बिहार, सहारनपुर व देव बहादुर उम्र 26 वर्ष मूल निवासी नेपाल को गिरफ्तार किया है.

पुलिस टीम को मिलेगा इनाम:एसएचओ धरासू दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इससे दो दिन पहले धरासू पुलिस ने नगुण बैरियर पर 196 नग काजल लकड़ी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये थी. एसपी ने पुलिस टीम की सफलता पर ढाई हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 1, 2024, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details