अलीगढ़ :शादी में आ रहे कार सवारों को वाहन ने टक्कर मार दी. इससे तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है. कार सवार शादी में शामिल होने के लिए बुलंदशहर से अतरौली आ रहे थे. इस दौरान सोमवार की देर रात अतरौली के ओरेनी दलपतपुर में हादसा हो गया.
बुलंदशहर से अतरौली बारात में आ रहे थे :बुलंदशहर के डिबाई के गांव नरेना से सोमवार की रात एक बारात अतरौली के ओरेनी दलपतपुर आई थी. बाबू, भागेश्वर, देवेश, पुष्पेंद्र व तीन अज्ञात लोग कार से बारात आ रहे थे. सोमवार देर रात करीब 11.30 गांव ओरेनी दलपतपुर के निकट छर्रा मार्ग पर अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी. इससे बाबू, भागेश्वर व एक अज्ञात की मौत हो गई. जबकि अन्य चार गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें देवेश, अमरदीप, पुष्पेन्द्र और एक अज्ञात शामिल हैं.