नैनीताल:जिले के तल्लीताल क्षेत्र में एक 30 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली है. घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. मृतक युवक की पहचान अक्षय पालीवाल उम्र 30 साल के रूप में हुई है. पूछताछ में पता चला कि , जब ये घटना हुई, तब युवक घर में अकेला था और उसके परिजन घर पर नहीं थे.
घर के समय अकेला था अक्षय :पड़ोसियों का कहना है कि युवक ने देर शाम तेज आवाज में गाने लगाए थे, जब उन्होंने आवाज काम करने के लिए कहा तो उसने आवाज कम कर दी, लेकिन सुबह युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. वहीं, एसओ रमेश सिंह बोरा ने बताया कि 30 वर्षीय युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. घर के अंदर शराब की बोतलें मिली हैं. शव को कब्जे में लेकर पहले पंचनामा की कार्रवाई की गई और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.