रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
महिला ने की आत्महत्या:महिला की पहचान कंचन (उम्र 23 वर्ष) निवासी रायबरेली के रूप में हुई है. कंचन की शादी तीन साल पहले सत्य प्रकाश नाम के युवक के साथ हुई थी. सत्य प्रकाश रुद्रपुर स्थित राइस मिल में चार साल से काम करता था. वहीं पर राइस मिल के गोदाम में बने कमरे में पत्नी कंचन के साथ रहता था. बताया जा रहा है कि कंचन और उसका पति मूल रूप से खीरी रायबरेली के निवासी हैं.
पति-पत्नी के बीच हुआ था विवाद:पुलिस पूछताछ में पता चला कि आज सुबह कंचन और उसके पति सत्य प्रकाश के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद पति सत्य प्रकाश काम पर चला गया. दोपहर सूचना मिली कि कंचन ने आत्महत्या कर ली है. घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस ने मायके पक्ष को किया सूचित:एसपी सीटी मनोज कत्याल ने बताया कि ट्रांजिट कैंप में एक 23 वर्षीय महिला की ओर से आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. उन्होंने कहा कि मायके पक्ष के लोगों को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-