पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा 2023 में देश के कोने-कोने से साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है. पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा साइबर सेल टीम और एफएफयू टीम की मदद से साइबर क्राइम और आर्थिक धोखाधड़ी के अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है, जो अभी लगातार जारी है. उन्होंने बताया कि साल 2023 में जनपद पुलिस व साइबर सेल/ एफएफयू को साइबर क्राइम और आर्थिक धोखाधड़ी से संबंधित कुल 1184 शिकायतें प्राप्त हुई. जिनमें 819 मामलों का निस्तारण किया गया.
3 करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी आई सामने:पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि कुल 114 अभियोग पंजीकृत किए गए. जिनमें लगभग 3 करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी होना सामने आया. पुलिस द्वारा पीड़ितों को कुल 1,34,22,500 रुपये वापस दिलाए गए और कुल 136 आरोपियों को देश के विभिन्न राज्यों से गिरफ्तार कर नोटिस तामील कराने की कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि 21 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है.