बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में दस चक्का ट्रक से 711 कार्टन शराब जब्त, चालक और खलासी फरार - Liquor seized in Begusarai

बिहार में साल 2016 में पूर्ण शराबबंदी लागू की गयी. शराब खरीद बिक्री दोनों पर रोक लगा दी गयी. लेकिन इसके बाद से बिहार में शराब माफिया सक्रिय हो गये. काफी बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी की जाने लगी. पुलिस कई मौकों पर इन तस्करों को गिरफ्तार भी कर रही है. शुक्रवार को बेगूसराय पुलिस ने शराब की बड़ी खेप जब्त की. पढ़ें, विस्तार से.

बेगूसराय में शराब जब्त
बेगूसराय में शराब जब्त

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 2, 2024, 10:20 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आई है. पुलिस ने 10 चक्का ट्रक पर लदे 711 कार्टन में कुल 6307 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया है. बिहार मद्य निषेध विभाग की पटना की सूचना पर यह कार्रवाई की गई. पुलिस टीम ने बछवारा थाना क्षेत्र के दादोपुर पुल के समीप यह कार्रवाई की. बेगूसराय के एसपी मनीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शराब बरामदगी की सूचना दी.

गुप्त सूचना पर कार्रवाईः बताया जाता है कि बिहार मद्य निषेध पटना टीम को सूचना मिली थी कि बछवारा थाना अंतर्गत दादूपुर पुल के पास एक 10 चक्का ट्रक खड़ा है. ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर राजस्थान का है. उसमें विदेशी शराब लदी है. इसका डिस्ट्रीब्यूशन किया जाने वाला है. बेगूसराय के एसपी को तत्काल यह सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश पर तेघरा डीएसपी के नेतृत्व में बछवारा थाना अध्यक्ष अमित कांत, पुअनि राहुल पासवान एवं सशस्त्र बल के नेतृत्व में एक टीम ने ट्रक को जब्त कर लिया.

ड्रवाइर और खलासी फरारः तलाशी ली गयी तो ट्रक में कुल 711 कार्टन में शराब मिली. कुल 6307 लीटर बिदेशी शराब थी. इस कार्रवाई के बाद पुलिस शराब कारोबारी की पहचान करने में जुटी है. इस संबंध में कांड दर्ज कर शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के आने की भनक लगते ही चालक और उप चालक गाड़ी छोड़कर भागने में कामयाब रहे. जब्त शराब का बजार मूल्य लाखों में आंकी जा रही है. बता दें कि बिहार में शराब बंदी कानून लागू है. इसके बाद भी शराब की तस्करी की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय में उत्पाद पुलिस की टीम पर हमला, शराब तस्करों को गिरफ्तार करने गई थी

इसे भी पढ़ेंः Begusarai News : बेगूसराय में शराब तस्करों का पीछा करने के दौरान उत्पाद पुलिस पर हमला, बाइक से टक्कर मारकर किया जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details