राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल, भिवाड़ी के पैसे से चलती है प्रदेश सरकार - Khairthal Crime - KHAIRTHAL CRIME

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह ने राजस्थान की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भिवाड़ी में कानून-व्यवस्था चौपट है. खुलेआम हत्या व लूट की घटनाएं हो रही हैं. सरकार और सरकार के नुमाइंदे अपनी आंख बंद करके बैठे हुए हैं.

Jitendra Singh Targets BJP
जितेंद्र सिंह का भजनलाल सरकार पर निशाना (ETV Bharat Khairthal)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 27, 2024, 5:27 PM IST

जितेंद्र सिंह,कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव (ETV Bharat Khairthal)

खैरथल:भिवाड़ी में चार दिन पहले ज्वेलर से लूट और हत्या मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और असम प्रभारी जितेंद्र सिंह मंगलवार को मृतक कमलेश के घर परिजनों को शांत्वना देने पहुंचे. भिवाड़ी में व्यापारियों से मुलाकात करते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि भिवाड़ी में कानून व्यवस्था चौपट है. खुलेआम हत्या व लूट की घटनाएं हो रही हैं. सरकार और सरकार के नुमाइंदे अपनी आंख बंद करके बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा कि भिवाड़ी से प्रदेश सरकार को बड़ा रेवेन्यू मिलता है. उससे प्रदेश सरकार चल रही है व मंत्रियों को वेतन मिल रहा है.

सरकार को भिवाड़ी पर ध्यान देना चाहिए. व्यापारी खुद अपने खर्चे से सुरक्षा गार्ड रख रहे हैं. कहीं भी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए नहीं हैं. भिवाड़ी में अगर बेहतर सुरक्षा इंतजाम होते तो इतनी बड़ी घटना नहीं हो पाती. सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मृतक परिवार को भी उचित मुआवजा व सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए. साथ ही भिवाड़ी में इस तरह की घटना फिर से ना हो. इसके लिए सरकार को उचित इंतजाम करने चाहिए. पुलिस नफरी की कमी है. भिवाड़ी में पुलिस के इंतजाम बेहतर होनी चाहिए. कोई भी अपराधी या घटना करके आसानी से हरियाणा भाग जाता है.

पढ़ें :कांग्रेस के इन दिग्गज नेताओं ने दे दिया विवादित बयान, कहा- लातों के भूत बातों से नहीं मानते - Controversial Statement

बेखौफ घूम रहे बदमाश : अलवर जिला एनसीआर क्षेत्र में होने के कारण दिल्ली गुरुग्राम के नजदीक होने के कारण यहां बदमाशों का आना-जाना लगा रहता है. बदमाश वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं, जिसके कारण भिवाड़ी क्षेत्र के लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है.

ज्वेलर लूट-हत्या मामले में एक बदमाश गिरफ्तार, 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा : खैरथल के भिवाड़ी में ज्वेलर की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इस मामले मे पुलिस ने एक आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर 7 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अपने साथियों के साथ वारदात के बाद हरियाणा की ओर से फरार होते हुए दिल्ली पहुंच गया था, जहां पर वह फरारी काट रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details