खैरथल:भिवाड़ी में चार दिन पहले ज्वेलर से लूट और हत्या मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और असम प्रभारी जितेंद्र सिंह मंगलवार को मृतक कमलेश के घर परिजनों को शांत्वना देने पहुंचे. भिवाड़ी में व्यापारियों से मुलाकात करते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि भिवाड़ी में कानून व्यवस्था चौपट है. खुलेआम हत्या व लूट की घटनाएं हो रही हैं. सरकार और सरकार के नुमाइंदे अपनी आंख बंद करके बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा कि भिवाड़ी से प्रदेश सरकार को बड़ा रेवेन्यू मिलता है. उससे प्रदेश सरकार चल रही है व मंत्रियों को वेतन मिल रहा है.
सरकार को भिवाड़ी पर ध्यान देना चाहिए. व्यापारी खुद अपने खर्चे से सुरक्षा गार्ड रख रहे हैं. कहीं भी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए नहीं हैं. भिवाड़ी में अगर बेहतर सुरक्षा इंतजाम होते तो इतनी बड़ी घटना नहीं हो पाती. सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मृतक परिवार को भी उचित मुआवजा व सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए. साथ ही भिवाड़ी में इस तरह की घटना फिर से ना हो. इसके लिए सरकार को उचित इंतजाम करने चाहिए. पुलिस नफरी की कमी है. भिवाड़ी में पुलिस के इंतजाम बेहतर होनी चाहिए. कोई भी अपराधी या घटना करके आसानी से हरियाणा भाग जाता है.