जयपुर. राजधानी जयपुर में लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवार को एक बार फिर बदमाशों ने जयपुर में बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया. अशोक नगर थाना इलाके में एक ऑफिस में घुसकर पिस्टल की नोक पर वारदात को अंजाम दे फरार हो गए.
बता दें कि जयपुर का सी-स्कीम इलाका वीआईपी माना जाता है, जहां ऑफिस के अंदर दो महिलाओं को पिस्टल दिखाकर बदमाशों ने 15 लाख रुपये लूट लिए. सूचना मिलते ही अशोक नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. डीसीपी साउथ दिगंत आनंद समेत पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
डीसीपी साउथ दिगंत आनंद के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि बुधवार देर शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने अशोक नगर थाना इलाके में केसरी भवन बिल्डिंग में स्थित ऑफिस में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने ऑफिस के अंदर दो महिलाओं को पिस्तौल दिखाकर गोली मारने की धमकी देकर 15 लाख रुपये लूट लिए.
पढ़ें :जयपुर में व्यापारी से मारपीट और लूट, तीन आरोपी गिरफ्तार, 48.90 लाख रुपए बरामद - Businessman Assaulted And Robbed
महिलाओं ने बताया है कि बदमाशों ने धमकी देकर कहा कि अगर चिल्लाने की कोशिश की तो गोली मार देंगे. डर की वजह से दोनों महिलाएं बदमाशों के कहे अनुसार चुपचाप बैठ गईं. बदमाशों ने लॉकर की चाबी लेकर लॉकर में रखे हुए 15 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए. बदमाशों के भागने के बाद दोनों महिलाओं ने ऑफिस के मालिक को सूचना दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगके जा रहे हैं. वहीं, ऑफिस की बिल्डिंग से भी सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. वारदात के बाद जयपुर शहर में नाकाबंदी करवाई गई है.
पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था और बाइक से फरार हो गए. बिल्डिंग के मालिक केसी चौधरी ने बिल्डिंग के मेंटेनेंस और पैसे के हिसाब के लिए ऑफिस खोल रखा है. बिल्डिंग में करीब 10 से अधिक ऑफिस संचालित है. ऑफिस के लॉकर में करीब 15 लाख रुपए रखे हुए थे, जिन्हें बदमाश लूटकर फरार हो गए. दोनों महिलाओं के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं, बदमाशों की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीमों का गठन किया गया है. पुलिस की टीम में अलग-अलग इलाकों में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.