राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत 7 साइबर ठग गिरफ्तार, अवैध हथियार और मोबाइल फोन बरामद - OPERATION ANTIVIRUS

ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत 7 साइबर ठग गिरफ्तार. अवैध हथियार और मोबाइल फोन बरामद. डीग एसपी ने कही बड़ी बात...

Operation Antivirus
7 साइबर ठग गिरफ्तार (ETV Bharat Deeg)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 24, 2024, 6:50 PM IST

डीग: जिले की दो थानों की पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत 7 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 मोबाइल फोन, एक अवैध हथकड़ पौना 12 बोर का हथियार और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.

डीग एसपी राजेश कुमार ने बताया कि थाना पहाड़ी पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनमें आरोपी जुबेर (30), आबिद (22), जुबेर (30) व मौसम (26) शामिल हैं. गिरफ्तारी के दौरान आबिद के पास से दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन, एक अवैध हथकड़ पौना 12 बोर का हथियार और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

पढ़ें :बदनोर थाना प्रभारी और कांस्टेबल निलंबित, यहां जानिए पूरा मामला - ACB ACTION CASE

इसी तरह नगर थाना पुलिस ने खेडली रोड पर चकचेलुआ के पास सरसों के खेत में दबिश देकर तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें आरोपी अलताफ खान (19), वकील (27) व तोहिद (19) शामिल है. आरोपियों के कब्जे से आठ एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

ठगी के तरीकों का खुलासा : एसपी राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार ठग भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते थे. इनमें से कुछ लड़कियों के नाम से अश्लील चैट कर वीडियो बनाते और ब्लैकमेल करते थे. इसके अलावा, मिक्सर, एम्पलीफायर, महिलाओं के कपड़े सस्ते दामों में बेचने का झांसा देने वाले फर्जी विज्ञापन जारी करते थे. आरोपियों ने फर्जी फोनपे, पेटीएम, गूगल पे, क्यूआर कोड और अन्य डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल कर पीड़ितों से पैसे ठगने के लिए फर्जी बैंक खातों का सहारा लिया.

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और इनके द्वारा की गई अन्य ठगी के मामलों का भी पता लगाया जा रहा है. एसपी राजेश कुमार ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात लिंक, क्यूआर कोड या फर्जी विज्ञापन के माध्यम से पैसे भेजने से पहले सतर्क रहें. साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूकता जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details