सारण: बिहार के गोपालगंज मेंएटीएम काटकर पैसे गायब करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि सारण जिले में भी ऐसी ही घटना को अंजाम किया गया है. सारण में एटीएम लुटेरों ने तीन एटीएम को अपना निशाना बनाया है. अपराधियों ने लगभग 8 लाख रूपये की लूट की है.
SBI के हैं तीनों एटीएम: मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने सारण के ग्रामीण क्षेत्र में दो जगह पर लगे तीन एटीएम को अपना निशाना बनाया है. तीनों एटीएम भारतीय स्टेट बैंक के ही हैं. पहली घटना जिले के परसा प्रखंड के अंजनी स्टेट बैंक के पास हुई. जहां पर चोरों ने एटीएम को तोड़ने की कोशिश की. लेकिन चौकीदार की सजगता से वह भाग खड़े हुए.
एक जगह रहे असफल: वहीं, दूसरी घटना जिले के बनियापुर प्रखंड के बनियापुर बाजार में हुई. यहां भी स्टेट बैंक के एटीएम को चोरों ने तोड़ने का प्रयास किया और वह इसमें सफल रहे. वहीं, तीसरी घटना छपरा शहर के छपरा मसरख मुख्य मार्ग स्थित दूधई पुल के पास हुई है. यहां भी चोरों ने एटीएम काटकर उसे पर हाथ साफ किया है.