बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में दो एटीएम से 8 लाख की लूट, चौकीदार की सजगता से बचा एक एटीएम - सारण में लूट

Loot In Saran: सारण में लूटेरों ने एक साथ तीन एटीएम को अपना निशाना बनाया है. हालांकि इस दौरान वह एक एटीएम को खाली करने में असफल भी रहे. बताया जा रहा है कि कुल 8 लाख रूपये की लूट की गई है. घटना के बाद से पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है.

Criminals Looted ATM In Saran
सारण में तीन एटीएम से 8 लाख की लूट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 1, 2024, 7:51 PM IST

सारण: बिहार के गोपालगंज मेंएटीएम काटकर पैसे गायब करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि सारण जिले में भी ऐसी ही घटना को अंजाम किया गया है. सारण में एटीएम लुटेरों ने तीन एटीएम को अपना निशाना बनाया है. अपराधियों ने लगभग 8 लाख रूपये की लूट की है.

SBI के हैं तीनों एटीएम: मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने सारण के ग्रामीण क्षेत्र में दो जगह पर लगे तीन एटीएम को अपना निशाना बनाया है. तीनों एटीएम भारतीय स्टेट बैंक के ही हैं. पहली घटना जिले के परसा प्रखंड के अंजनी स्टेट बैंक के पास हुई. जहां पर चोरों ने एटीएम को तोड़ने की कोशिश की. लेकिन चौकीदार की सजगता से वह भाग खड़े हुए.

एक जगह रहे असफल: वहीं, दूसरी घटना जिले के बनियापुर प्रखंड के बनियापुर बाजार में हुई. यहां भी स्टेट बैंक के एटीएम को चोरों ने तोड़ने का प्रयास किया और वह इसमें सफल रहे. वहीं, तीसरी घटना छपरा शहर के छपरा मसरख मुख्य मार्ग स्थित दूधई पुल के पास हुई है. यहां भी चोरों ने एटीएम काटकर उसे पर हाथ साफ किया है.

सीसीटीवी को खंगाला जा रहा:बता दें कि यहां एटीएम में पैसा भरने का काम हिताची कंपनी करती है. हिताची कंपनी के एक अधिकारी ने एक साथ तीन जगह पर एटीएम काटने की बात कही है. इधर, स्थानीय पुलिस और टेक्निकल टीम द्वारा जांच पड़ताल कर सीसीटीवी को खंगाल जा रहा है. एटीएम मशीन से कुल 8 लाख रूपये लूटे गए है.

गोपालगंज में भी हुई लूट: बता दें कि गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित एसबीआई एटीएम को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने गैस कटर से एटीएम काटकर 23 लाख 51 हजार रूपये की चोरी कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद से पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालने में लगी हुई है.

इसे भी पढ़े- Bettiah Crime News:गैस कटर से ATM काटकर 2 लाख 74 हजार उड़ा ले गए बदमाश,CCTV में वारदात कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details