दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

खुद की फैक्‍ट्री में कर द‍िया था लेबर का मर्डर, 24 साल बाद क्राइम ब्रांच ने नालंदा से दबोचा - UTTAM NAGAR MURDER CASE - UTTAM NAGAR MURDER CASE

UTTAM NAGAR MURDER CASE: खुद की फैक्‍ट्री में लेबर का मर्डर करने के वांछित आरोपी को 24 साल से बाद क्राइम ब्रांच ने नालंदा, बिहार से गिरफ्तार किया है.

लेबर का मर्डर करने के आरोपी को 24 साल बाद क्राइम ब्रांच ने नालंदा से दबोचा
लेबर का मर्डर करने के आरोपी को 24 साल बाद क्राइम ब्रांच ने नालंदा से दबोचा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 13, 2024, 4:22 PM IST

Updated : Jun 13, 2024, 5:08 PM IST

नई द‍िल्‍ली: दिल्‍ली पुल‍िस की नार्दन रेंज की क्राइम ब्रांच की टीम ने 24 साल से फरार एक वांटेड अपराधी को धरदबोचा है. उत्तम नगर के एक मर्डर मामले में फरार आरोपी पप्पू यादव (52) को मूल न‍िवास ब‍िहार के नालंदा ज‍िले से उसके पैतृक गांव के पास के खेतों से पकड़ा गया है. उस पर अपने गांव एक साथी राम स्‍वरूप ऊर्फ मोदी यादव का मर्डर करने का मामला दर्ज था.

ज‍िसमें तीस हजारी कोर्ट ने उसको 26 मई 2000 को अपराधी घोष‍ित कर द‍िया था. इसके बाद से पुल‍िस टीम उसकी सरगर्मी से तलाश में जुटी थी. पुल‍िस से बचने के ल‍िए वह एक से दूसरे शहर में ठ‍िकाने बदलता रहा. सूरत, कोलकाता और पटना जैसे शहरों में वह नौकरी करके पुल‍िस की नजर से अपने को बचाता रहा.

ये भी पढे़ं-दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में नाबालिग की चाकुओं से गोदकर हत्या

क्राइम ब्रांच डीसीपी सतीश कुमार के मुताब‍िक हत्‍या का आरोपी पप्‍पू यादव साल 2000 से फरार चल रहा था. इसको एक गुप्‍त सूचना के आधार पर अब क्राइम ब्रांच के इंस्‍पेक्‍टर संजय कौश‍िक के नेतृत्‍व वाली टीम ने नालंदा, ब‍िहार से ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है. पप्पू यादव के ख‍िलाफ 4 फरवरी 2000 में उत्‍तम नगर पुल‍िस थाने में नालंदा, ब‍िहार के चंदो यादव ने श‍िकायत दर्ज करवायी थी उसका भाई राम स्‍वरूप ऊर्फ मोदी यादव (32) लापता है. उसको आख‍िरी बार मंटू यादव, सकिन्दर यादव और विजय यादव के साथ दिल्ली के मटियाला में पप्पू यादव की फैक्ट्री में काम करते देखा गया था.

श‍िकायकर्ता ने बताया था क‍ि बाकी दूसरे मजदूर ब‍िहार अपने घर लौट आए थे लेक‍िन राम स्‍वरूप नहीं लौटा था. इस मामले में जब पप्पू यादव से पूछताछ की गई थी तो उसने दावा किया था कि राम स्वरूप ने कहीं और काम करने के लिए फैक्ट्री छोड़ दी थी. बाद में, राम स्वरूप का क्षत-विक्षत शव पप्पू यादव की फैक्ट्री में प्लास्टिक की थैलियों में मिला था. इसके बाद उत्तम नगर थाना पुल‍िस ने आईपीसी की अलग-अलग धाराओं 302/201/34 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान इस मामले में आरोपी मंटू यादव और विजय यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन पप्पू यादव और सकिन्दर यादव पहले ही 26 मई 2000 को फरार हो गये थे जसके बाद कोर्ट ने उनको फरार घोषित कर द‍िया.

ये भी पढ़ें-जाफराबाद मर्डर केस का खुलासा, कंस्‍ट्रक्‍शन साइट के गार्ड ने की थी घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या

Last Updated : Jun 13, 2024, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details