नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चोर समझकर युवक की पीट-पीटकर हत्या के आरोपी को स्वरूप नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 20 वर्षीय राहुल के द्वार पर हुई. क्राइम ब्रांच के डीसीपी सतीश कुमार के बताया कि 2 अगस्त को समयपुर बादली इलाके में चोर की पिटाई की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की गई तो पता चला कि राहुल कुमार ने अपने साथी सुधीर, सरोज, अरुण और वरुण के साथ मिलकर युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. मुख्य आरोपी की पहचान राहुल कुमार के तौर पर हुई . जिसने घर में घुसने पर आरोपी की साथियों के साथ मिलकर हत्या की थी.
शूटर को क्राइम ब्रांच ने दबोचा: भलस्वा डेयरी इलाके में हुए शूटआउट में शामिल मुख्य शूटर को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान भलस्वा डेरी के श्रद्धानंद कॉलोनी निवासी विक्की उर्फ अंकित के तौर पर हुई है. आरोपी के पास से तीन पिस्तौल और 129 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. क्राइम ब्रांच के डीसीपी सतीश कुमार ने बताया कि 15 अक्टूबर को भलस्वा डेयरी इलाके में शकील और नासिर गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस दौरान हुई गोलीबारी में शाहरुख और नौशाद नाम के युवक को गोली लगी थी.