पंडरिया: नाबालिग को शादी का झांसा देकर और बहला फुसलाकर भगा ले जाने के केस में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. युवक पर आरोप है कि उसने नाबालिग को शादी का झांसा दिया और उसके अपने साथ भगाकर ले गया. उसके बाद उसने लड़की के साथ यौन संबंध बनाए फिर लगातार उसका यौन शोषण करता रहा. पीड़िता के परिजनों ने 29 अप्रैल को पंडरिया थाने में लड़की को भगा ले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी.
कवर्धा के पंडरिया में नाबालिग से यौन शोषण का आरोपी रायपुर से गिरफ्तार - Crime Against Minor Girls - CRIME AGAINST MINOR GIRLS
कवर्धा की पंडरिया पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने और यौन शोषण के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी रायपुर से हुई है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 19, 2024, 9:36 PM IST
मुखबिर की सूचना पर पुलिस को मिली सफलता: 23 अप्रैल को दर्ज केस पर पंडरिया पुलिस लगातार काम कर रही थी. इस बीच 18 मई को पुलिस के मुखबिर ने बताया कि जो आरोपी युवक लड़की को भगाकर ले गया है वह रायपुर में छिपा हुआ है. इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के मोबाइल के जरिए उसका लोकेशन पता किया. आरोपी का ठिकाना पता करने में कवर्धा सायबर पुलिस ने भी अहम भूमिका निभाई. जब पंडरिया पुलिस पूरी तरह से संतुष्ट हो गई कि आरोपी रायपुर में छिपा है तब पुलिस की टीम रायपुर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी के कब्जे से नाबालिग लड़की को छुड़ाया गया: रायपुर में कार्रवाई कर पंडरिया पुलिस ने आरोपी के पास से नाबालिग को छुड़ाया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसको शादी का झांसा दिया और उसके साथ गलत हरकत की. पुलिस ने इसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के साथ धारा 366 और 376 के तहत केस दर्ज किया गया. पंडरिया पुलिस ने केस बनाकर आरोपी को कोर्ट में पेश किया. अदालत ने युवक को जेल भेज दिया है. इस केस में पुलिस की जांच जारी है.