रांचीः क्रिकेटर सौरभ तिवारी अपने करियर की दूसरी पाली सक्रिय राजनीति के रूप में खेलने वाले हैं. रांची स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे सौरभ तिवारी ने यह जानकारी मीडिया को दी है. क्रिकेटर सौरभ तिवारी शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय मंत्री सह झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान से मिलने के लिए रांची पहुंचे थे. हालांकि इस दौरान सौरभ तिवारी मीडिया के सवालों से बचते नजर आए. लेकिन उन्होंने संकेत दे दिया है कि वह जल्द ही औपचारिक घोषणा करेंगे.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से की मुलाकात
इससे पहले भाजपा प्रदेश कार्यालय में क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. संभावना जताई जा रही है कि आगामी विधानसभा चुनाव में सौरभ तिवारी राजनीति में अपनी किस्मत आजमाते नजर आएंगे.
क्रिकेट से सौरभ तिवारी ने इसी साल लिया था संन्यास
बताते चलें कि फरवरी 2024 में क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने संन्यास लेने की घोषणा की थी. उन्होंने अपने करियर का आखिरी मैच झारखंड की टीम से राजस्थान के साथ खेलते हुए अपने 17 साल से अधिक लंबे क्रिकेट करियर को विराम दिया था. उन्होंने 11 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था और कई मौके पर झारखंड और देश के लिए खेला था.