झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

क्रिकेटर सौरभ तिवारी सक्रिय राजनीति में आजमाएंगे हाथ! शिवराज से मुलाकात के बाद ने दिए संकेत - Cricketer Saurabh Tiwari - CRICKETER SAURABH TIWARI

Cricketer Saurabh Tiwari in Ranchi.झारखंड के पूर्व स्टार क्रिकेटर सौरभ तिवारी के बारे में बड़ी खबर है. सौरभ तिवारी जल्द सक्रिय राजनीति में कदम रखने वाले हैं. इसकी औपचारिक घोषणा सौरभ तिवारी जल्द करेंगे.

Cricketer Saurabh Tiwari In Ranchi
क्रिकेटर सौरभ तिवारी (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 23, 2024, 2:14 PM IST

रांचीः क्रिकेटर सौरभ तिवारी अपने करियर की दूसरी पाली सक्रिय राजनीति के रूप में खेलने वाले हैं. रांची स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे सौरभ तिवारी ने यह जानकारी मीडिया को दी है. क्रिकेटर सौरभ तिवारी शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय मंत्री सह झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान से मिलने के लिए रांची पहुंचे थे. हालांकि इस दौरान सौरभ तिवारी मीडिया के सवालों से बचते नजर आए. लेकिन उन्होंने संकेत दे दिया है कि वह जल्द ही औपचारिक घोषणा करेंगे.

रांची में बयान देते क्रिकेटर सौरभ तिवारी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से की मुलाकात

इससे पहले भाजपा प्रदेश कार्यालय में क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. संभावना जताई जा रही है कि आगामी विधानसभा चुनाव में सौरभ तिवारी राजनीति में अपनी किस्मत आजमाते नजर आएंगे.

क्रिकेट से सौरभ तिवारी ने इसी साल लिया था संन्यास

बताते चलें कि फरवरी 2024 में क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने संन्यास लेने की घोषणा की थी. उन्होंने अपने करियर का आखिरी मैच झारखंड की टीम से राजस्थान के साथ खेलते हुए अपने 17 साल से अधिक लंबे क्रिकेट करियर को विराम दिया था. उन्होंने 11 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था और कई मौके पर झारखंड और देश के लिए खेला था.

क्रिकेट में कई मौके पर किया था झारखंड का नेतृत्व

घरेलू क्रिकेट में सौरभ तिवारी की पहचान प्रतिभाशाली खिलाड़ी के रूप में थी. उन्होंने 17 वर्षों में 115 प्रथम श्रेणी मैचों में भाग लेते हुए झारखंड का नेतृत्व किया था. वह एक समय एमएस धोनी के 131 मैचों में 7038 रनों के रिकॉर्ड से आगे थे, जिसमें 189 पारियों में 47.51 की औसत से 8030 रन हैं, जिसमें 22 शतक और 34 अर्द्धशतक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

झारखंड के सौरभ तिवारी ने संन्यास का किया ऐलान, धोनी से होती थी तुलना

भारतीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी पहुंचे देवघर, बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा कर की टीम इंडिया में वापसी की कामना

कोल्हान इंटर क्रिकेट टूर्नामेंटः को-ऑपरेटिव कॉलेज ने करीम सिटी कॉलेज को सात विकेट से हराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details