बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विवादों में क्रिकेटर आकाशदीप सिंह, पवन सिंह के चुनावी मंच पर नजर आए चुनाव आयोग के स्वीप आईकॉन - AKASHDEEP SINGH - AKASHDEEP SINGH

AKASHDEEP STUCK IN CONTROVERSY: मशहूर क्रिकेटर आकाशदीप सिंह विवादों में फंस गये हैं. दरअसल आकाशदीप काराकाट में निर्दलीय कैंडिडेट पवन सिंह की एक चुनावी सभा में नजर आए. आखिर पवन सिंह के साथ मंच शेयर कर आकाशदीप सिंह क्यों विवादों में आ गये, पढ़िये पूरी खबर,

विवाद में फंसे आकाशदीप सिंह
विवाद में फंसे आकाशदीप सिंह (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 26, 2024, 12:47 PM IST

Updated : May 26, 2024, 1:17 PM IST

विवाद में फंसे आकाशदीप सिंह (ETV BHARAT)

रोहतासःलोकसभा चुनाव के 6 चरणों की वोटिंग खत्म हो चुकी है और अब 1 जून को होनेवाले आखिरी चरण के लिए सभी प्रत्याशियों ने पूरा जोर लगा दिया है. काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंहभी जोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं. इस बीच काराकाट में आयोजित एक चुनावी सभा में क्रिकेटर आकाशदीप सिंह ने पवन सिंह के साथ मंच शेयर किया, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया है.

चुनाव आयोग के स्वीप आईकॉन हैं आकाशदीप सिंहःबात ये है कि मशहूर क्रिकेटर आकाशदीप सिंह को चुनाव आयोग ने रोहतास जिले का स्वीप आईकॉन बनाया है. ऐसे में चुनाव आयोग के स्वीप आईकॉन का किसी खास प्रत्याशी की चुनावी सभा में मंच पर दिखना बड़े सवाल खड़े कर रहा है.

पवन सिंह (ETV BHARAT)

गोडारी में आयोजित थी चुनावी सभाःशनिवार को रोहतास जिले के गोडारी में पवन सिंह की एक चुनावी सभा थी. जिसमें भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्र काजल राघवानी, पाखी हेगड़े भी मौजूद थीं. इसी चुनावी मंच पर क्रिकेटर आकाशदीप सिंह भी नजर आए.

जागरूकता अभियान में नहीं पहुंचे आकाशदीपः बताया जाता है कि शनिवार को रोहतास जिला प्रशासन ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्टेट स्वीप आईकॉन मैथिली ठाकुर के साथ-साथ रोहतास जिले के स्वीप आईकॉन आकाशदीप सिंह को बुलाया था. कार्यक्रम स्थल पर मैथिली ठाकुर और आकाशदीप के पोस्टर भी लगे थे. जिला प्रशासन के इस कार्यक्रम में मैथिली ठाकुर ने तो शिरकत की लेकिन आकाशदीप नहीं पहुंचे.

पवन सिंह (ETV BHARAT)

क्या होता है स्वीप आईकॉन?:दरअसल चुनाव आयोग राज्य और जिले की मशहूर हस्तियों को अपना स्वीप आईकॉन बनाता है जो लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करते हैं. इस हिसाब से किसी स्वीप आईकॉन का किसी खास प्रत्याशी की चुनावी सभा में दिखना नैतिक रूप से सही नहीं माना जाता है. यही कारण है कि पवन सिंह की चुनावी सभा में शामिल होने के बाद आकाशदीप पर सवाल खड़े हो गये हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य हैं आकाशदीप सिंहःक्रिकेटर आकाशदीप सिंह रोहतास जिले के बड्डी गांव के रहनेवाले हैं. अपनी बॉलिग के लिए मशहूर आकाशदीप सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य हैं.वहीं इस संबंध में जिला प्रशासन के अधिकारियों से भी संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया.

ये भी पढ़ेंःडेब्यू टेस्ट में आकाशदीप सिंह ने गेंद से बरपाया कहर, संघर्षों से भरी है बिहार के लाल की कहानी

क्या 'पवन' की आंधी में ध्वस्त हो जाएगा कुशवाहा का 'किला'? जानिए काराकाट लोकसभा सीट का समीकरण - KARAKAT LOK SABHA SEAT

Last Updated : May 26, 2024, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details