हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार की शादी में भारत-पाकिस्तान मैच का जबर्दस्त क्रेज, दूल्हा-दुल्हन को छोड़ विराट का शतक देखते रहे लोग - INDIA PAK MATCH CRAZE IN WEDDING

हरियाणा के हिसार में शादी के दौरान भारत-पाकिस्तान मैच का क्रेज देखने को मिला. इस दौरान लोग दूल्हा-दुल्हन को छोड़ मैच देखते नज़र आए.

Craze for India Pakistan match in Hisar wedding people kept watching the match leaving bride and groom
हिसार की शादी में भारत-पाकिस्तान मैच का जबर्दस्त क्रेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 24, 2025, 5:52 PM IST

हिसार :हरियाणा के हिसार के सीसवाला में शादी के दौरान भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच की दीवानगी देखने को मिली. शादी समारोह के दौरान दूल्हा-दुल्हन का मंच खाली नज़र आया और लोग भारत-पाक मैच देखते हुए नज़र आए.

शादी में मैच का क्रेज :हिसार के सीसवाला गांव में राजपाल गुरी की बेटी की शादी थी. रविवार को शादी के दौरान क्रिकेट का क्रेज़ पूरी तरह से छाया रहा. भारत-पाकिस्तान मैच की दीवानगी को देखते हुए शादी समारोह में डीजे फ्लोर के साथ ही क्रिकेट मैच दिखाने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी ताकि लोग शादी समारोह के दौरान क्रिकेट मैच का लुत्फ भी उठा सके. एक तरफ जहां डीजे बज रहा था तो वहीं क्रिकेट मैच का लाइव टेलिकास्ट भी बड़ी एलईडी स्क्रीन के जरिए किया जा रहा था.

शादी में क्रिकेट मैच देखते लोग (Etv Bharat)

मैच के आगे दूल्हा-दुल्हन को भूले लोग :हालांकि इस दौरान क्रिकेट की दीवानगी लोगों पर इस कदर हावी हुई कि वे दूल्हा-दुल्हन को ही भूल गए. मंच पर जहां दूल्हा-दुल्हन नज़र आ रहे थे, वहीं लोग उन्हें छोड़ क्रिकेट मैच देखने में मशगूल रहे. मैच वाली स्क्रीन के सामने लोगों की भीड़ लगी हुई थी और लोग विराट के चौकों की बरसात पर इंडिया-इंडिया चिल्ला रहे थे. हालात ये हो गए कि कई लोगों ने विराट कोहली के शतक को देखने के लिए शादी का खाना तक छोड़ दिया और शतक पूरा होने पर तालियां बजाकर खुशियां मनाई. मैच में भारत की शानदार जीत के बाद गांव में जमकर आतिशबाज़ी भी की गई.

हिसार की शादी में भारत-पाक मैच का क्रेज (Etv Bharat)

ABOUT THE AUTHOR

...view details