कोडरमा: जिले के झुमरी तिलैया में पीएम आवास योजना घटक 3 के तहत बने किफायती फ्लैट में एक साल के अंदर ही दीवारों में दरारें आने लगी हैं. छत से पानी टपकने लगा है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
आपको बता दें कि झुमरी तिलैया नगर परिषद के तिलैया बस्ती में पीएम आवास योजना घटक 3 के तहत 80 फ्लैट का निर्माण किया गया था और लगभग सभी फ्लैट बुक हो चुके हैं. आधे से ज्यादा फ्लैट में लोग रहना भी शुरू कर चुके हैं. जिस जगह पर फ्लैट बनाया गया है, उसके आसपास जंगल का इलाका है. साथ ही कई फैक्ट्रियां भी संचालित हो रही हैं, जिसके कारण यहां रहने वाले लोगों को कई समस्याओं और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों को पानी की समस्या से भी पड़ रहा जूझना
लोगों ने बताया कि फ्लैट के चारों ओर न तो कंटीले तारों की बाड़ लगाई गई है और न ही इसके चारों ओर कोई बाउंड्री वॉल बनाई गई है. इसके अलावा यहां लोगों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. पिछले सात-आठ महीनों में लोग अपने सपनों के घर में गृह प्रवेश कर उसमें रह रहे हैं, लेकिन उनके सपनों के घर की दीवारों में दरारें और टपकती छत ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.