उत्तरकाशी: इन दिनों जसुपर निराकोट सड़क कटिंग का काम चल रहा है, लेकिन कटिंग के दौरान गांव के नीचे भूस्खलन हो रहा है. जिसके कारण पहाड़ी के ऊपर बसे गांव के मकानों में दरारें आने लगी है. जो कि बरसात के दौरान किसी बड़ी हादसे का सबब बन सकता है. वहीं, ग्रामीण डीएम और संबंधित विभाग को मामले की जानकारी दे चुके हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सूचना देने के बाद भी मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है. इससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है. जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी.
निराकोट के ग्राम प्रधान जितेंद्र गुसांई ने बताया कि जसपुर निराकोट सड़क कटिंग के दौरान सिल्याण गांव के नीचे कई दिनों से हल्का-हल्का भूस्खलन हो रहा था. जिसने मंगलवार सुबह बड़ा रूप ले लिया. मंगलवार सुबह सिल्याण गांव में उस समय डर का माहौल बन गया, जब सुबह तड़के चार बजे भूस्खलन के कारण दो बड़े चीड़ के पेड़ गिर गए. जिस कारण पहाड़ी के ऊपर बने मकानों में चौड़ी दरारें आ गई. उन्होंने बताया कि सिल्याण गांव के पांच भवनों में दरारें आने के कारण ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है. हल्की सी बरसात में भी यह बड़ी आपदा का रुप ले सकता है.