कुल्लू:जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी में अब ब्यास नदी का तटीयकरण किया जाएगा. इसके लिए ₹38 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है. मुख्य संसदीय सचिव वन, ऊर्जा, पर्यटन और परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने इसका शिलान्यास किया. उन्होंने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के विकास की दृष्टि से आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा. इस दिशा में बीते 14 माह के दौरान अनेक कदम उठाए गए हैं.
सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में ₹188 करोड़ के तटीकरण की 24 विस्तृत परियोजना रिपोर्ट राज्य आपदा मिटिगेशन प्राधिकरण को भेजी गई थी. जिनमें से 38 करोड़ रुपये की 6 परियोजनाओं को राज्य आपदा मिटिगेशन प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत कर बजट जारी कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा 26 करोड़ 44 लाख की 4 अन्य डीपीआर राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत कर ली गई है. अगले वित्त वर्ष में बजट राशि जारी कर दी जाएगी. वही, 32 करोड़ रुपये की तीन विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को राज्य सरकार से स्वीकृति के बाद राष्ट्रीय आपदा मिशन प्राधिकरण को भेजा गया है. ताकि नदी किनारे और कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के अन्य संवेदनशील स्थानों पर तटीकरण कर बाढ़ से होने वाले नुकसान से बचा जा सकेगा.
उन्होंने जल शक्ति विभाग को तटीकरण कार्यों को बरसात के मौसम से पूर्व पूरा करने के भी निर्देश दिए. सीपीएस सुंदर सिंह ने कहा कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के तहत अनछुए पर्यटन स्थलों को विकसित किया जा रहा है. ताकि यहां स्थानीय लोगों को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके. इसके तहत लग घाटी के काईसधार को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:आपदा से लड़ने को इस बार हिमाचल कितना तैयार? जानें क्या हैं सुक्खू सरकार की तैयारियां?