रांची: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों अपने-अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसको लेकर रविवार को झारखंड की राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान में इंडिया गठबंधन की ओर से उलगुलान न्याय महारैली आयोजित की गई थी. उलगुलान न्याय महारैली में इंडिया गठबंधन की तरफ से झामुमो, कांग्रेस, आप, भाकपा माले, राजद सहित तमाम राजनीतिक पार्टियां ने हिस्सा लिया था.
भाजपा से टूट चुका है लोगों का मनः दीपांकर
इस संबंध में भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने सोमवार को कहा कि जिस तरह से दिल्ली के रामलीला मैदान, रांची के प्रभात तारा मैदान और मुंबई की रैली में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है यह कहीं न कहीं इस बात का संकेत है कि अब भारतीय जनता पार्टी से लोगों का मन टूट चुका है. उन्होंने कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन के नेताओं को उम्मीद है कि देश की जनता भारतीय जनता पार्टी को धूल चटाने का काम करेगी.
कोडरमा की जनता से भाकपा माले के पक्ष में वोट करने की अपील
इस मौके पर दीपांकर भट्टाचार्य ने कोडरमा लोकसभा सीट को लेकर कहा कि इस सीट पर इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर भाकपा माले चुनाव लड़ रहा है. उन्होंने कोडरमा की जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार भाकपा माले को जीत दिलाने का काम करें, ताकि कोडरमा का विकास हो सके.
कोडरमा का अपेक्षित विकास नहीं होने के लिए भाजपा को बताया जिम्मेदार
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कोडरमा एक ऐसा लोकसभा क्षेत्र है जहां से सबसे अधिक बार भाजपा के सांसद रहे हैं, इसके बावजूद कोडरमा का अपेक्षित विकास नहीं हुआ.