धनबादः सिंदरी विधानसभा सीट से माले की टिकट पर पहली बार जीत दर्ज करने वाले चंद्रदेव महतो से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताई. साथ ही जीत के लिए जनता का आभार जताया.
चंद्रदेव महतो ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने सिंदरी विधानसभा में आकर मेरे समर्थन में लोगों से अपील की थी. साथ ही लोग बदलाव के मूड में भी थे. जिसका असर देखने को मिला है. आने वाले दिनों में विकास के मामले में सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में लोगों को बदलाव देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि 25 साल में कई मुद्दे यथावत हैं. मुद्दों और समस्याओं का निदान करने का काम करेंगे. युवाओं को रोजगार मिले, नए उद्योग और कल-कारखाने लगवाना उनकी प्राथमिकता होगी, ताकि लोगों का विकास हो सके. शिक्षा के क्षेत्र में भी काम करने की उन्होंने बात कही.
उन्होंने कहा कि सिंदरी हर्ल फैक्ट्री पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, लेकिन स्थानीय युवा इस फैक्ट्री में रोजगार से वंचित हैं. इस पर पूर्व विधायक ने पहल नहीं की. इस कारण स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिल सका है. इसलिए लोग बदलाव चाहते थे. अब संघर्ष कर अपना अधिकार लेने का काम करेंगे. चंद्रदेव महतो ने कहा कि बलियापुर कृषि बहुल इलाका है. कृषि के लिए सिंचाई की काफी दिक्कत है. सिंचाई के लिए बेहतर प्रबंधन करने की कोशिश की जाएगी. दामोदर नदी के पानी को सिंचाई के लिए उपयोग करने की दिशा में काम करेंगे. प्रयास करेंगे कि खेतों में समुचित पानी पहुंचे.
बता दें कि सिंदरी कभी लालगढ़ माना जाता था. चंद्रदेव उर्फ बबलू महतो के पिता आनंद महतो इस सीट से मासस से तीन बार विधायक रह चुके हैं. सिंदरी सीट से एके राय भी विधायक रहे हैं. इसलिए सिंदरी सीट को लालगढ़ कहा जाता था. 2019 विधानसभा चुनाव में इंद्रजीत महतो को भाजपा ने टिकट दिया और वह विजयी हुए, लेकिन कोरोना काल में वह बीमार हो गए. जिसके बाद से वह हैदराबाद के एक अस्पताल में इलाजरत हैं. उनके अस्वस्थ रहने के कारण भाजपा ने उनकी पत्नी को यहां से टिकट दिया था, लेकिन उन्हें इस बार हार का सामना करना पड़ा.