झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election Results 2024: सिंदरी विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद माले प्रत्याशी चंद्रदेव महतो ने कहा- युवाओं को रोजगार पहली प्राथमिकता - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION RESULTS

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में कई प्रत्याशियों ने पहली बार जीत दर्ज की है. उनमें से एक सिंदरी विधानसभा से चंद्रदेव महतो भी हैं.

CPIML Candidate Chandradev Mahato
सिंदरी विधानसभा सीट से माले के नवनिर्वाचित विधायक चंद्रदेव महतो. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 23, 2024, 11:05 PM IST

धनबादः सिंदरी विधानसभा सीट से माले की टिकट पर पहली बार जीत दर्ज करने वाले चंद्रदेव महतो से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताई. साथ ही जीत के लिए जनता का आभार जताया.

चंद्रदेव महतो ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने सिंदरी विधानसभा में आकर मेरे समर्थन में लोगों से अपील की थी. साथ ही लोग बदलाव के मूड में भी थे. जिसका असर देखने को मिला है. आने वाले दिनों में विकास के मामले में सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में लोगों को बदलाव देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि 25 साल में कई मुद्दे यथावत हैं. मुद्दों और समस्याओं का निदान करने का काम करेंगे. युवाओं को रोजगार मिले, नए उद्योग और कल-कारखाने लगवाना उनकी प्राथमिकता होगी, ताकि लोगों का विकास हो सके. शिक्षा के क्षेत्र में भी काम करने की उन्होंने बात कही.

बयान देते सिंदरी विधानसभा सीट से माले के नवनिर्वाचित विधायक चंद्रदेव महतो. (वीडियो-ईटीवी भारत)

उन्होंने कहा कि सिंदरी हर्ल फैक्ट्री पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, लेकिन स्थानीय युवा इस फैक्ट्री में रोजगार से वंचित हैं. इस पर पूर्व विधायक ने पहल नहीं की. इस कारण स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिल सका है. इसलिए लोग बदलाव चाहते थे. अब संघर्ष कर अपना अधिकार लेने का काम करेंगे. चंद्रदेव महतो ने कहा कि बलियापुर कृषि बहुल इलाका है. कृषि के लिए सिंचाई की काफी दिक्कत है. सिंचाई के लिए बेहतर प्रबंधन करने की कोशिश की जाएगी. दामोदर नदी के पानी को सिंचाई के लिए उपयोग करने की दिशा में काम करेंगे. प्रयास करेंगे कि खेतों में समुचित पानी पहुंचे.

बता दें कि सिंदरी कभी लालगढ़ माना जाता था. चंद्रदेव उर्फ बबलू महतो के पिता आनंद महतो इस सीट से मासस से तीन बार विधायक रह चुके हैं. सिंदरी सीट से एके राय भी विधायक रहे हैं. इसलिए सिंदरी सीट को लालगढ़ कहा जाता था. 2019 विधानसभा चुनाव में इंद्रजीत महतो को भाजपा ने टिकट दिया और वह विजयी हुए, लेकिन कोरोना काल में वह बीमार हो गए. जिसके बाद से वह हैदराबाद के एक अस्पताल में इलाजरत हैं. उनके अस्वस्थ रहने के कारण भाजपा ने उनकी पत्नी को यहां से टिकट दिया था, लेकिन उन्हें इस बार हार का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details