रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव में सीपीआई की भूमिका तय करने के लिए 03 और 04 अगस्त को रांची में झारखंड स्टेट सीपीआई यूनिट की स्टेट काउंसिल और स्टेट एग्जीक्यूटिव की बैठक होगी. इस बैठक में राज्य में सीपीआई के संगठन विस्तार के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आगे की रणनीति तय की जाएगी.
इंडिया ब्लॉक के साथ चुनाव लड़ना चाहती है सीपीआई
पूर्व सांसद और सीपीआई के वरिष्ठ नेता भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि सीपीआई झारखंड में विधानसभा चुनाव इंडिया ब्लॉक में रहकर लड़ना चाहती है. पूर्व सांसद ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने में अपनी भूमिका निभाने के लिए हम इंडिया ब्लॉक के नेताओं खासकर झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के नेताओं से भी बात करेंगे.
लोकसभा चुनाव 2024 में सीपीआई माले ने इंडिया ब्लॉक के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, जबकि सीपीआई और सीपीएम ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. सीपीआई नेताओं ने माले का नाम लिए बगैर कहा कि स्वार्थ के कारण वाम मोर्चा बिखर गया.
माले से नहीं हैं अच्छे संबंध