झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में तीन और चार अगस्त को सीपीआई स्टेट काउंसिल की बैठक, विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई जाएगी रणनीति - CPI State Council meeting

रांची में सीपीआई स्टेट काउंसिल की बैठक होने वाली है. बैठक से पहले विधानसभा चुनाव को लेकर सीपीआई नेता भुवनेश्वर मेहता ने जानकारी दी. उन्होंने सीपीआई माले से पार्टी के संबंध को लेकर भी अपनी बात रखी.

CPI State Council meeting
भुवनेश्वर मेहता (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 1, 2024, 10:41 AM IST

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव में सीपीआई की भूमिका तय करने के लिए 03 और 04 अगस्त को रांची में झारखंड स्टेट सीपीआई यूनिट की स्टेट काउंसिल और स्टेट एग्जीक्यूटिव की बैठक होगी. इस बैठक में राज्य में सीपीआई के संगठन विस्तार के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आगे की रणनीति तय की जाएगी.

सीपीआई नेता भुवनेश्वर मेहता ने जानकारी दी (ईटीवी भारत)

इंडिया ब्लॉक के साथ चुनाव लड़ना चाहती है सीपीआई

पूर्व सांसद और सीपीआई के वरिष्ठ नेता भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि सीपीआई झारखंड में विधानसभा चुनाव इंडिया ब्लॉक में रहकर लड़ना चाहती है. पूर्व सांसद ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने में अपनी भूमिका निभाने के लिए हम इंडिया ब्लॉक के नेताओं खासकर झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के नेताओं से भी बात करेंगे.

लोकसभा चुनाव 2024 में सीपीआई माले ने इंडिया ब्लॉक के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, जबकि सीपीआई और सीपीएम ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. सीपीआई नेताओं ने माले का नाम लिए बगैर कहा कि स्वार्थ के कारण वाम मोर्चा बिखर गया.

माले से नहीं हैं अच्छे संबंध

भुवनेश्वर मेहता कहते हैं कि राजनीति में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, आज सीपीआई (एमएल) आगे बढ़ गई है लेकिन हम अभी भी एक बड़ी ताकत हैं. उन्होंने कहा कि हमने चार लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा, किसी में हमें 17 हजार वोट मिले, किसी में 20 हजार वोट मिले. सीपीआई (एमएल) ने भी एक लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा था. भुवनेश्वर मेहता ने कहा कि सीपीआई के सीपीआई (एमएल) से अच्छे संबंध नहीं हैं. हम शुरू से ही सीपीएम, फॉरवर्ड ब्लॉक, आरएसपी के साथ रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

इंडिया गठबंधन का बढ़ेगा कुनबा! जानें, झारखंड में भाजपा को रोकने के लिए कौन इंडिया ब्लॉक के साथ लड़ेगा चुनाव - Jharkhand assembly election

22 साल पुराने मामले में कोर्ट का फैसला, सीपीआई माओवादी तिलकमान साहू को 8 साल सश्रम कारावास - Maoist sentenced to imprisonment

लोकसभा में करारी हार के बाद विधानसभा चुनाव में क्या होगा CPI का स्टैंड, कभी झारखंड में था दबदबा, आज सहारे की जरूरत - CPI stand in assembly election

ABOUT THE AUTHOR

...view details