दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए CPI (M) ने करावल नगर और बदरपुर सीट पर घोषित किए प्रत्याशी - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

एडवोकेट अशोक अग्रवाल और जगदीश चंद्र शर्मा होंगे दो सीटों से CPI (M) प्रत्याशी. दोनों ही उम्मीदवारों द्वारा जनता की सेवाएं की गई

CPI (M) के प्रत्याशी
CPI (M) के प्रत्याशी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 16, 2024, 9:56 PM IST

नई दिल्ली: कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) ने दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के लिए करावल नगर और बदरपुर सीट से अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है. पार्टी की दिल्ली राज्य इकाई के सचिव अनुराग सक्सेना ने दोनों प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए प्रेस वक्तव्य जारी किया है. उन्होंने बताया कि करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में जाने-माने वकील और प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट अशोक अग्रवाल पार्टी के मंच से चुनाव लड़ेंगे.

एडवोकेट अशोक अग्रवालकी सोशल ज्यूरिस्ट के माध्यम से दायर जनहित याचिकाओं ने सरकारी स्कूलों में प्रवेश अनियमितताओं और बुनियादी सुविधाओं की कमी में बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अशोक अग्रवाल के पिछले हस्तक्षेपों के परिणाम स्वरूप गरीब परिवारों के 20% बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त में प्रवेश मिला है और 47 चिन्हित निजी अस्पतालों में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत 10% और 25% इन-पेशेंट और आउट-पेशेंट मरीजों को प्रवेश मिला है.

एडवोकेट अशोक अग्रवाल (ETV Bharat)

जगदीश चंद शर्मा की सेवाएं: अनुराग सक्सेना ने बताया कि कॉमरेड जगदीश चंद शर्मा बदरपुर निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. मीठापुर से आने वाले जगदीश चंद शर्मा क्षेत्र के सभी संघर्षों में सबसे आगे रहे हैं. डीडीए द्वारा इस क्षेत्र के एक बड़े हिस्से को ‘ओ’ जोन में डालने के खिलाफ उनके हस्तक्षेप ने यहां रहने वाले लोगों के लिए किसी भी निर्माण कार्य और क्षेत्र के विकसित होने के लिए भारी मुश्किलें खड़ी कर दीं. उन्होंने अवैध जींस रंगाई इकाइयों के खिलाफ भी संघर्ष का नेतृत्व किया, जिसने क्षेत्र के भूजल को प्रदूषित किया और भू-माफिया द्वारा गांव सभा की जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ भी संघर्ष किया.

जगदीश चंद्र शर्मा (ETV Bharat)

पार्टी देश में जन-समर्थक वामपंथी वैकल्पिक नीतियों के आधार पर प्रचार करेगी. दिल्ली की मेहनतकश जनता के लिए AAP के दशक भर के रिकॉर्ड की जांच करने का समय आ गया है. चुनावी लाभ पाने के लिए लोगों को सांप्रदायिक आधार पर बांटने की RSS-BJP की रणनीति और दिल्लीवासियों के हाथों चुनावी हार का सामना करने पर स्वशासन के अधिकार को छीनने की उनकी चाल का पर्दाफाश किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए वामपंथी दलों का घोषणापत्र 19 दिसंबर को प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details