जयपुर.लोकसभा चुनाव के रण में राजस्थान की 25 सीटों पर होने वाले मुकाबले को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में रविवार को दोपहर से शाम तक बैठक का दौर चला, जिसमें पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि आगामी दिनों में केंद्र और प्रदेश के कार्यक्रमों में भागीदारी निभानी होगी. भाजपा की सह प्रदेश प्रभारी विजया राहटकर ने भाजपा कार्यकर्ताओं को योद्धा बताया और कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गजब की क्षमता का प्रदर्शन किया है. दरअसल, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर ने रविवार प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों, सभी मोर्चों के अध्यक्ष व कार्यकारिणी और सभी प्रकोष्ठों के संयोजकों और सह-संयोजकों की बैठक ली.
25 सीट पर कमल खिलाकर पीएम के हाथ करें मजबूत : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पदाधिकारियों को लोकसभा की 25 सीटें जीतने का लक्ष्य रखकर काम करना होगा. समय-समय पर केंद्र और प्रदेश स्तर पर तय किए गए सभी कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. पूरा विश्व भारत की तरफ उम्मीद की नजरों से देख रहा है. हमें आगामी लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर कमल खिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने हैं.