खंडवा। देश के ज्यादातर हिस्से इस समय गर्मी से तप रहे हैं. इस भीषण गर्मी में क्या इंसान क्या जानवर सबका हाल-बेहाल है. एमपी के खंडवा जिले में भी गर्मी तांडव मचा रही है. तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच चुका है. ऐसे में 99 साल पुरानी 'श्री गणेश गौशाला' में गाय और उनके बछड़ों को गर्मी से बचाने के लिए गौशाला संचालक ने पूरा इंतजाम किया हुआ है. पानी से लेकर खाने तक का मैन्यू बदल दिया है. खाने में तरबूज और कद्दू दिया जा रहा है. इसके अलावा गायों को गर्मी से बचाने के लिए कई सारे इंतजाम हैं.
पीने के लिए स्पेशल ड्रिंक
श्री गणेश गौशाला में 480 गाय और बछड़े हैं. इस गर्मी में गौशाला समिति ने भी गायों की सुध ली है. उन्हें गर्मी में राहत देने के लिए ठंडे पानी की अलग-अलग जगह पर पानी की हौद बना दी है. उसके ऊपर टेंट लगाकर छांव किया है जिससे पानी जल्दी गर्म ना हो. गायों को बैठने के लिए मैदान में भी टेन्ट लगा दिया गया है. इस भीषण गर्मी में पानी की मात्रा कम होने से शरीर में डी हाइड्रेशन की समस्या बढ़ जाती है. इससे गायों को बचाने के लिए विशेष तरह का ड्रिंक दिया जा रहा है. उन्हें पानी में नमक और गुड़ मिलाकर समय-समय पर पिलाया जा रहा है. गौशाला में हवा के लिए पंखे लगाये गये हैं.
ये भी पढ़ें: |