मंडी:सुंदरनगर उपमंडल के तहत पड़ने वाली भौर पंचायत के हलेले गांव में गोशाला में बंधी गाय की हत्या के मामले में धनोटू थाना की टीम ने 500 लोगों से पूछताछ की है. इसके अलावा तीन संदिग्ध लोगों के डीएनए सैंपल भी जांच के लिए आरएफएसएल मंडी जांच के लिए भेजे हैं.
भारत भूषण, डीएसपी सुंदरनगर (ETV Bharat) फिलहाल पुलिस को अब डीएनए सैंपल का इंतजार है. आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया"मामले की जांच के लिए 7 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है. क्षेत्र में लगे करीब 10 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को पुलिस की टीम खंगाल रही है. घटनास्थल के आस-पास एक्टिवेट मोबाइल और फोन डंप डाटा को भी उठाया गया है. मामले में पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है."
लोगों से पूछताछ करती पुलिस (ETV Bharat) बता दें कि बीते 4 फरवरी को गांव हलेल में शिकायतकर्ता राम कृष्ण पुत्र चीमडू राम की गोशाला में बंधी गाय की निर्मम हत्या का मामला सामने आया था. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस थाना धनोटू में भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया था.
भारत भूषण, DSP सुंदरनगर (ETV Bharat) घटना के दिन फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर साक्ष्य जुटाए हैं और सैंपल जांच के लिए आगे भेजे हैं. इस रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार है. गोवंश की हत्या को लेकर जिला में हिंदू संगठन उग्र हो गए हैं और जल्द आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के साथ फांसी की सजा देने की मांग उठा रहे हैं. बता दें कि घटना के 9 दिन बाद भी अभी तक पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है.
ये भी पढ़ें:गोशाला में गाय की संदिग्ध मौत, पिलर से रस्सी के सहारे कसकर बांधा गया था गला और खुर, पुलिस ने दर्ज किया मामला