चूरू: तीन वर्ष पुराने दोहरे हत्याकांड के मामले में जिला एवं सेशन न्यायालय ने दो आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. दोनों पर 2 लाख 11हजार का जुर्माना भी लगाया है. दोनों आरोपियों ने सास और उसकी बहू की हत्या कर दी थी.
लोक अभियोजक रोशन सिंह राठौड़ ने बताया कि चूरू के सहजूसर में 4 अक्टूबर 2021 की रात को शाहरुख और रासिद उर्फ़ रसीद नामक दो युवक चोरी की नीयत से रिश्ते में चाची लगने वाली महिला के घर में घुसे. इस दौरान घर में सो रही चाची यास्मीन व उसकी पत्रवधू रहीसा बानो जाग गई. उनके उठ जाने पर युवकों ने धारदार हथियार से दोनों पर हमला कर दिया, जिससे यास्मीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रहीसा बानो की चिकित्सालय में ले जाते समय मौत हो गई. दोनों के पति विदेश में रहते थे. इसके चलते सास और बहू दोनों घर में अकेली थीं.