राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा, गार्ड को चकमा दे भागा मुलजिम, तलाश में जुटी पुलिस - convict ran away from court - CONVICT RAN AWAY FROM COURT

जयपुर के सेशन कोर्ट से एक मुलजिम सजा मिलते ही भाग छूटा. इस मामले में कोर्ट के रीडर की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है. पुलिस फरार मुलजिम की तलाश में जुट गई है.

Jaipur City Police
जयपुर की सदर थाना पुलिस (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 21, 2024, 7:52 PM IST

जयपुर.राजधानी के सेशन कोर्ट से मुलजिम के भागने का मामला सामने आया है. आरोपी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में 7 साल की सजा मिली थी. इसके बाद मुलजिम कोर्ट से भाग गया. सेशन कोर्ट एडीजे-7 के रीडर की ओर से चालानी गार्ड को चकमा देकर आरोपी के फरार होने का मामला दर्ज करवाया गया है. जयपुर की सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके मुलजिम की तलाश शुरू कर दी है.

सदर थाने के सब इंस्पेक्टर अभिषेक स्वामी के मुताबिक आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में 16 मई को मोहम्मद सलीम को एडीजे कोर्ट-7 में पेश किया गया था. झोटवाड़ा निवासी मुलजिम मोहम्मद सलीम न्यायालय से फरार हो गया. आरोपी के खिलाफ झोटवाड़ा थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ था, जिसमें 7 साल के साधारण कारावास और 10000 रुपए आर्थिक दंड की सजा सुनाई गई.

पढ़ें:झालावाड़ में पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार, अदालत में पेशी के लिए लाया जा रहा था उसे

सजा मिलने के बाद मुलजिम न्यायालय से फरार हो गया. न्यायालय से सजा सुनाने के बाद मुलजिम को न्यायिक अभिरक्षा में रखने के लिए चालानी गार्ड को तलब किया गया. मुलजिम मोहम्मद सलीम चालानी गार्ड को चकमा देकर न्यायालय से फरार हो गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मुलजिम को न्यायालय परिसर में भी काफी तलाश किया गया. पुलिस ने भी काफी सर्च किया, लेकिन मुल्जिम नहीं मिला. इसके बाद न्यायालय के रीडर की ओर से सदर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.

पढ़ें:पुणे पुलिस को चकमा देकर भागी महिला, 4 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप, ट्रेन से पुणे ले जा रही थी पुलिस

सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके मुलजिम की तलाश शुरू कर दी है. मुलजिम को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम गठित की गई है. पुलिस फरार मुलजिम को पकड़ने का प्रयास कर रही है. मुलजिम के परिजनों और अन्य संबंधियों से भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही मुलजिम के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. मुलजिम को पकड़ने के लिए न्यायालय परिसर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details