देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग के अंतर्गत पर्यावरण और वन्य जीवों से जुड़े ऐसे सैकड़ो मामले हैं जो किसी न किसी कोर्ट में लंबित हैं. इतना ही नहीं कई बार ऐसे मामलों के कारण सरकार को बैकफुट पर भी आना पड़ा है. बड़ी बात यह है कि कुछ मामले ऐसे भी रहे जहां सीधे तौर पर प्रमुख सचिव को भी हाजिर होने के आदेश जारी हुए. कुल मिलाकर बड़े अधिकारी भी हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के स्तर पर दिए जाने वाले निर्देशों को लेकर चिंतित दिखाई दिए हैं.
पिछले दिनों प्रमुख सचिव वन की तरफ से इस संदर्भ में बैठक आहूत करते हुए तमाम कोर्ट केस की समीक्षा भी की गई है. इस दौरान ऐसे मामलों पर विशेष तौर पर फोकस रखने के लिए कहा गया है जो बेहद गंभीर हैं और जिन पर न्यायालय के माध्यम से कठोर टिप्पणियां दी जा चुकी हैं. उत्तराखंड वन विभाग के अलावा पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड भी ऐसे कोर्ट केस से काफी दिक्कतों में दिखाई दिया है. न्यायालय के आदेशों का पालन नहीं होने से जुड़े विषय भी सामने आ चुके हैं. इसके कारण कोर्ट अपनी नाराजगी भी कई बार दिखा चुका है. इन सभी स्थितियों के बीच अब कोर्ट के ऐसे मामलों को किसी भी स्तर पर नजअंदाज नहीं किए जाने के लिए सख्त आदेश भी जारी हुए हैं.