पटना:दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के एक बयान पर खूब बवाल मचा है. वहीं पटना सिविल कोर्ट में केजरीवाल के खिलाफ परिवाद पत्र दाखिल किया गया है. अरविंद केजरीवाल के द्वारा बीते 9 जनवरी को यूपी और बिहार पर विवादित बयान दिया गया था. राजधानी पटना के सिविल कोर्ट में वकील बबलू कुमार के द्वारा परिवाद पत्र दाखिल किया गया है.
पटना सिविल कोर्ट में सुनवाई कल: परिवाद के संबंध में अधिवक्ता बबलू कुमार ने बताया कि आज (सोमवार) पटना के सिविल कोर्ट में परिवाद पत्र दाखिल किया गया है. यह परिवाद पत्र BNS 356 के तहत सिविल कोर्ट में दर्ज किया गया है. वहीं सीजीएम कोर्ट में 21 जनवरी यानी मंगलवार का सुनवाई होगी.
देशभार में 11 मुकदमें दर्ज:वहीं पटना सिविल कोर्ट के अधिवक्ता ऋषिकेश नारायण सिंह ने बताया कि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने विवादित बयान देकर बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों का अपमान किया है. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ इस मामले में अब तक 11 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं. जिसमें से तीन बार उन्होंने माफी मांग चुके हैं. अरविंद केजरीवाल से माफी मांगने की मांग की गयी है.