जयपुर.करीब दो साल पहले हुई शादी को विच्छेद करवाने के लिए कनाडा में रह रहे पति-पत्नी ने पारस्परिक सहमति के आधार पर अपने-अपने पावर ऑफ अटॉर्नी धारकों के जरिए फैमिली कोर्ट, सांगानेर से तलाक ले लिया. कोर्ट ने दोनों के पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए हिन्दू विवाह अधिनियम की धारा 13 के तहत विवाह विच्छेद के लिए दायर प्रार्थना पत्रों को मंजूर कर 6 फरवरी, 2022 को हुए विवाह को विच्छेद करते हुए कहा कि वे अब पति-पत्नी नहीं हैं.
फैमिली कोर्ट की पीठासीन अधिकारी ने अपने फैसले में कहा कि दोनों ही 7 फरवरी, 2022 से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं और उनके बीच वापस दांपत्य अधिकारों की पुनर्स्थापना किया जाना संभव नहीं है. वहीं दोनों का एक-साथ जीवन यापन किया जाना भी संभव नहीं है. ऐसे में दोनों पक्षकारों के बीच विवाह विच्छेद की डिक्री देना न्यायोचित होगा. मामले में पक्षकारों के अधिवक्ता दीपक चौहान ने बताया कि प्रार्थीगण की शादी 6 फरवरी, 2022 को श्रीगंगानगर में हुई थी, लेकिन उन्होंने आपसी मतभेद के चलते शादी के अगले दिन यानि 7 फरवरी, 2022 से अलग रहने का फैसला लिया.
पढ़ें:आपसी सहमति से तलाक मामले में हाईकोर्ट का आदेश, 6 माह की अवधि पूरी होने से पूर्व दी जाए तलाक डिक्री