बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवगछिया से पैदल भगवान राम के दर्शन करने निकले दंपत्ति, बारहवें दिन पहुंचे गोपालगंज - राम मंदिर पदयात्रा

Ram Mandir Padyatra: भगवान राम के प्रति भक्त अलग-अलग तरीकों से अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं. जिसमें से बिहार के नवगछिया का एक भक्त ऐसा भी है, जो अयोध्या राम लला के दर्शन के लिए अपनी पत्नी के साथ पैदल ही निकल पड़ा है. दोनों पति-पत्नी पैदल यात्रा कर बारहवें दिन गोपालगंज पहुंचे. पढ़ें पूरी खबर.

नवगछिया से अयोध्या पदयात्रा
नवगछिया से अयोध्या पदयात्रा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 22, 2024, 2:25 PM IST

देखें वीडियो

गोपालगंज:भगवान श्रीराम के दर्शन करने के लिए रामभक्त पति पत्नी पैदल ही अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं. अपने पैदल यात्रा में ये दोनों राम भक्त करीब तीन सौ किमी. की यात्रा पूरी कर चुके हैं, लेकिन चेहरे पर कोई थकावट नहीं दिख रही है. रामा कुमार और आरती गुप्ता जय श्री राम के जयघोष के साथ निरंतर आगे बढ़ रहे हैं.

अयोध्या के लिए पदयात्रा: दरअसल इस दंपत्ति ने अपनी यात्रा की शुरुआत 10 जनवरी से की थी और बारहवें दिन पर ये गोपालगंज पहुंचे. गोपालगंज पहुंचते ही स्थानीय रामभक्तों ने उनका जोरदार स्वागत करते हुए आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी. इसको लेकर पति-पत्नी ने बताया कि रोजाना 25 से 30 किलो मीटर की यात्रा इनके द्वारा तय की जाती है.

30 जनवरी तक अयोध्या पहुंचने का लक्ष्य:इस संदर्भ में राम भक्त रामा कुमार ने बताया कि पांच सौ वर्ष बाद जो खुशी मिली है, उसको लेकर यह यात्रा है. उन्होंने बताया कि 10 जनवरी से इस यात्रा की शुरुआत की गई थी और 30 जनवरी तक अयोध्या पहुंचने का लक्ष्य है. भगवा वस्त्र पहने दंपत्ति अपने साथ कुछ जरूरत के सामान और भगवा झंडा लेकर अयोध्या के लिए निकले हैं.

"रामभक्तों के लिए धरती, बिस्तर और खुला आसमां चादर है. श्रीराम की कृपा से हम अयोध्या पहुंच जाएंगे और रामलला का दर्शन करेंगे. रोजाना कम से कम 25 से 30 किमी और अधिकतम 35 किलोमीटर पैदल यात्रा करते हैं. 500 सालों का इंतजार खत्म हो गया है."- रामा कुमार, राम भक्त

"मेरे पति ने भगवान श्री राम के दर्शन के लिए पैदल ही अयोध्या जाने का सोचा. जिसके बाद मैनें भी कहा कि मैं भी जाऊंगी. जिस तरह सीता माता ने वनवास जाते समय राम जी का साथ दिया था, ठीक उसी तरह मैं भी अपने पति का हरदम साथ दूंगी. यही सोचकर हम दोनों पैदल यात्रा पर निकले हैं."- आरती गुप्ता, राम भक्त

भगवान राम के प्रति आस्था:दरअसल कहा जाता है कि अगर हमारे मन में भगवान के प्रति आस्था हो, तो हम कोई भी कठिन कार्य कर सकते हैं. लोग अपने अपने स्तर से भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को यादगार बनाने में जुटे हैं. इन्हीं लोगो में राम भक्त पति पत्नी भी शामिल हैं, जो इसे यादगार बनाने में लगे हुए हैं.

पढ़ें:राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर दीपावली से भी अच्छी हो रही दीयों की बिक्री, गया के चाक कलाकारों में खुशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details