टिहरी:जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित ग्राम द्वारी-थापला में विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे दंपति की अंगीठी के धुएं से दम घुटने के चलते मौत हो गई. जिससे शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. ग्राम द्वारी-थापला की ग्राम प्रशासक रिंकी देवी ने बताया कि गांव के मदन मोहन सेमवाल अपने घर अपने चचेरे भाई के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए घनसाली बाजार से मदन मोहन सेमवाल और उनकी पत्नी गांव आए थे. वहीं रात को अंगीठी के धुएं से दम घुटने से दोनों की मौत हो गई.
टिहरी में शादी की खुशियां मातम में बदली, अंगीठी के धुएं से दंपति की मौत - COUPLE DIED TO SUFFOCATION
टिहरी में शादी की खुशियां मातम में बदल गई. जहां अंगीठी के धुएं से दंपति की मौत हो गई.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 18, 2025, 11:28 AM IST
|Updated : Jan 18, 2025, 12:46 PM IST
बीती रात करीब 11 बजे के वह दोनों खाना खाने के बाद अंगीठी से आग सेंक रहे थे. ठंड होने के कारण वह अंगीठी को लेकर अंदर कमरे में चले गए और दरवाजा बंद कर सो गए. ग्राम प्रशासक ने अनुसार रात को अंगीठी के धुएं से कार्बन मोनोऑक्साइड बनने के कारण पति-पत्नी का दम घुटने से मौत हो गई. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह जब उनके पुत्र ने उन्हें जगाने के लिए बाहर से आवाज लगाई तो कोई जबाव नहीं मिला.
वहीं काफी देर बाद भी जब कोई आवाज नहीं आई तो आसपास के लोग कमरे के बाहर एकत्र हो गए. उन्होंने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो पति-पत्नी बिस्तर पर मृत पड़े हुए थे. गांव के ही विकास सेमवाल ने बताया कि मृतक मदन मोहन सेमवाल राजकीय इंटर कॉलेज सरस्वती सैंण में लिपिक के पद पर कार्यरत थे. ग्रामीणों ने मृतक के पुत्र और विवाहित बेटी से बातचीत करने के बाद उनके पैतृक घाट पर मृत दंपति का दाह संस्कार किया. बताया गया कि गमगीन महौल में शुक्रवार को मेहंदी की रस्म महज खानापूर्ति कर निभाई गई.
पढ़ें-कई दिनों तक पड़ी रही रिटायर्ड महिला होमगार्ड की डेड बॉडी, कमरे से बदबू आने पर चला पता